बौंसी/भागलपुर: भागलपुर की पूर्व एडीएम जयश्री ठाकु र के भाई जयशंकर ठाकु र व अन्य पर बांका कोर्ट में धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया गया है. इसके अनुसार उनके पुश्तैनी जमीन को धोखे में रख कर अपने नाम करने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर कुरावा निवासी जयराम सिंह व सोवर्धन सिंह ने दायर परिवाद में उल्लेख किया है कि उनके एक एकड़ पांच डिसमिल जमीन, जो सिराय मौजा में है.
एक जमीन के कई दावेदार
बांकात्नउद्योग के नाम पर एक जमीन के सिराय मौजा में कई दावेदार अब सामने आ रहे है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध शाखा की नजर में जांच के दायरे में पूर्व भू–अजर्न पदाधिकारी जयश्री ठाकुर के आने के साथ ही नये–नये खुलासे सामने आ रहे है.
दो दिनों में सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट
बांका के पूर्व भू–अजर्न पदाधिकारी के जांच के दायरे में आने के बाद ज्यों–ज्यों जांच आगे बढ़ रही है. इसमें कई प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व अधिकारी भी जांच के दायरे में आ रहे है. वहीं एक सफेदपोश नेता की भी बात सामने आ रही है. हांलाकि पटना से आयी आर्थिक अपराध शाखा की टीम में मदन मोहन मिश्र एवं बीके ठाकु र ने मंगलवार से ही भू–अजर्न कार्यालय, सीओ कार्यालय तथा रजिस्ट्री कचहरी के खाक छानने आरंभ कर दिये है. मामले पर डीएम दीपक आनंद ने कहा कि गठित टीम जांच कर रही है. दो–तीन दिनों में जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.