-अध्यक्ष, महासचिव व सचिव पद पर वोटिंग के आधार पर हुआ चयन-पूर्णिया से किसी का नामांकन नहीं होने के कारण नहीं हुआ चुनाव-राज्य व राष्ट्रीय स्तर के चुने हुए प्रतिनिधियों की आज होगी घोषणाफोटो :वरीय संवाददाता भागलपुरएनएसयूआइ के जिला संगठन का बुधवार को भागलपुर कांग्रेस भवन में चुनाव किया गया. इसके अलावा राज्य व राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधियों का भी चुनाव हुआ. इनके नामों की घोषणा गुरुवार को की जायेगी. यहां नौ जिले के संगठन का चुनाव हुआ. अध्यक्ष, महासचिव व सचिव पद के लिए वोटिंग के आधार पर चुनाव किया गया. कॉलेज कमेटी में जीते सदस्यों ने मतदान कर प्रतिनिधियों को चुना. बुधवार को जिला कमेटी के चयनित प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की गयी. चुनाव के दौरान विभिन्न जिलों से आये छात्रों का दिन भर जमघट लगा रहा. पूर्णिया से किसी भी पद के लिए नामांकन नहीं होने के कारण चुनाव नहीं हुआ. चुनाव कराने में एनएसयूआइ के फेम ललित मोहन, सेंट्रल इलेक्शन ऑथोरिटी पाल भाई अंबालिया, भागलपुर जोन के पीआरओ रवींद्र सिंह, कुलवीर गिल, जॉनल रिटर्निंग ऑफिसर मनीष कुमार तिवारी, डीआरओ अभय कुमार, रवि चंदेल, इंज्वाय डे व श्रीकांत पांडेय आदि मौजूद थे. जिला संगठन के चयनित प्रतिनिधिजिलाअध्यक्षमहासचिवसचिवमुंगेरभवानीखालीखालीबेगूसरायटिंकू कुमारअभिषेक कुमारपवन कुमारभागलपुरप्रशांत बनर्जीफिरदौस आलमफरजाना परवीनजमुईअसगरखालीखालीसुपौलमणिकांत गुप्ताखालीखालीकटिहारफैजान मंजरखालीअंशु कुमार सिंहसहरसासुदीप कुमार सुमनविराज कुमारशिवम कुमार झाअररियाबेलाउद्दीन परवानासद्दाम हुसैनइरशाद सिद्दीकी
BREAKING NEWS
एनएसयूआइ के आठ जिला संगठन का चुनाव संपन्न
-अध्यक्ष, महासचिव व सचिव पद पर वोटिंग के आधार पर हुआ चयन-पूर्णिया से किसी का नामांकन नहीं होने के कारण नहीं हुआ चुनाव-राज्य व राष्ट्रीय स्तर के चुने हुए प्रतिनिधियों की आज होगी घोषणाफोटो :वरीय संवाददाता भागलपुरएनएसयूआइ के जिला संगठन का बुधवार को भागलपुर कांग्रेस भवन में चुनाव किया गया. इसके अलावा राज्य व राष्ट्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement