पीरपैंती. प्रखंड के मध्य विद्यालय पीरपैंती के परिसर में मंगलवार को इस्टर्न रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने अपने दादा स्व छेदी लाल शंकर लाल खेतान की स्मृति में जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर, टोपी, दस्ताना और मोजे का वितरण किया. इसके लिए मो मिन्हाज आलम, कालीचरण शर्मा, प्रमोद साव, शैलेंद्र यादव, अनिल मंडल आदि ने टीम बना कर 100 से अधिक जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की सूची बनायी थी. चयनित बच्चों के बीच विष्णु खेतान, पंडित मनोज शास्त्री व मो मिन्हाज ने कपड़े वितरित किया. धान क्रय केंद्र शुरू नहीं होने से किसान परेशानपीरपैंती. प्रखंड में सरकारी धान क्रय केंद्र शुरू नहीं होने से किसान परेशान हैं. पैक्स अध्यक्ष प्रदीप सिंह, त्रिलोकी यादव, लालबहादुर ठाकुर, अवधेश सिंह, अजय तिवारी, निशा पांडे, मो इसलाम आदि ने बताया कि जब तक उनके पैक्स खाते में तय राशि नहीं आ जाती और नमी को लेकर स्पष्ट आदेश नहीं मिलता है, पैक्सों द्वारा धान की खरीदारी शुरू करना संभव नहीं है. इधर किसान इस उहापोह में है कि धान का क्या करें. किसान एक हजार से 11 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से स्थानीय व्यापारियों को अपना धान बेचने को विवश हैं. किसान राजबिहारी यादव, शिवानंद राय, राजीव राय, विनोद पांडे, बलराम सिंह के अलावा भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने सरकार की ढुलमुल नीति की निंदा की है. इन लोगों ने कहा कि सरकार बोनस राशि के साथ धान खरीदने की शीघ्र व्यवस्था करे या खरीदने से साफ इनकार कर दे. इससे किसान अपना धान बाजार में बेचेंगे.
BREAKING NEWS
इस्टर्न रेल यात्री संघ ने स्कूली बच्चों में बांटे गरम कपड़े
पीरपैंती. प्रखंड के मध्य विद्यालय पीरपैंती के परिसर में मंगलवार को इस्टर्न रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने अपने दादा स्व छेदी लाल शंकर लाल खेतान की स्मृति में जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर, टोपी, दस्ताना और मोजे का वितरण किया. इसके लिए मो मिन्हाज आलम, कालीचरण शर्मा, प्रमोद साव, शैलेंद्र यादव, अनिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement