27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जनवरी को पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

– विभिन्न जगहों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल प्रतिनिधि, कहलगांवपिछले वर्षों में नव वर्ष के अवसर पर पिकनिक स्पॉटों व दर्शनीय स्थलों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग मचाने और खास कर महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहे हैं. इसे देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने एक जनवरी को […]

– विभिन्न जगहों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल प्रतिनिधि, कहलगांवपिछले वर्षों में नव वर्ष के अवसर पर पिकनिक स्पॉटों व दर्शनीय स्थलों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग मचाने और खास कर महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहे हैं. इसे देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने एक जनवरी को क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों व दर्शनीय स्थलों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं. जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. विक्रमशिला खुदाई स्थल मुख्य गेट पर दंडाधिकारी अंचल निरीक्षक मो मोइन उद्दीन, म्यूजियम गेट पर कनीय अभियंता आलोक कुमार, मनौती स्तूप में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रंजित कुमार सिंह, मुख्य स्तूप के पास सुबोध मरांडी, अंतिचक हटिया में कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतिचक में सहायक अभियंता पथ प्रमंडल शिव शंकर प्रसाद, चांदनी चौक लालापुर में पीएचइडी के सहायक अभियंता दिलीप कुमार चौधरी, बटेश्वर स्थान में कनीय अभियंता शशि रंजन, बटेश्वर मोड़ पर कार्यपालक अभियंता वकील रंजन, अंतिचक सुरक्षित थाना में बीइओ प्रभुनाथ चौरसिया, चलंत दस्ता में अंचलाधिकारी लंबोदर झा पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे. कहलगांव शहरी क्षेत्र में बीडीओ सत्यनारायण पंडित और प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार भ्रमणशील दस्ते में रहेंगे. अंतिचक, शिवनारायणपुर, बुद्धुचक, कहलगांव, एकचारी के पुलिस बलों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें