24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीबीटीएल लक्ष्य पूरा करें : डीजीएम

भागलपुर: एलपीजी गैस डीबीटीएल के लक्ष्य को निर्धारित समय पर पूरा करने को लेकर बुधवार की शाम स्थानीय होटल में शहर के सभी गैस एजेंसी संचालकों के साथ इंडियन ऑयल के डीजीएम अरविंद कुमार गुप्ताने बैठक की. इसमें कहा गया कि फिलहाल एक सूत्री कार्यक्रम डीबीटीएल योजना पर ही ध्यान दें और लक्ष्य को पूरा […]

भागलपुर: एलपीजी गैस डीबीटीएल के लक्ष्य को निर्धारित समय पर पूरा करने को लेकर बुधवार की शाम स्थानीय होटल में शहर के सभी गैस एजेंसी संचालकों के साथ इंडियन ऑयल के डीजीएम अरविंद कुमार गुप्ताने बैठक की. इसमें कहा गया कि फिलहाल एक सूत्री कार्यक्रम डीबीटीएल योजना पर ही ध्यान दें और लक्ष्य को पूरा करें. श्री गुप्ता ने बताया कि सोमवार तक 50 प्रतिशत डीबीटीएल फॉर्म जमा करा लिये जायेंगे.

इसके लिए आवश्यक निर्देश एजेंसी को दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि शहर के इंडियन ऑयल की सभी एजेंसी को कहा गया है कि वे शनिवार और रविवार को विभिन्न मुहल्लों में शिविर लगा कर फॉर्म जमा कराएं. उपभोक्ताओं को कैंप में ही फॉर्म उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके लिए ग्राहकों को कैंसिल किया हुआ चेक, बैंक पासबुक और गैस का पासबुक लेकर आना होगा. इसके अलावा जिनके पास आधार कार्ड है वे उसकी कॉपी भी लेकर आ सकते हैं.

जिन ग्राहकों का खाता संयुक्त रूप से है उस खाते का भी इस्तेमाल डीबीटीएल फॉर्म के लिए किया जा सकता है. सेल्स ऑफिसर चेतन चंदेल ने बताया कि एजेंसी के आसपास के क्षेत्रों में कैंप लगा कर फॉर्म लिया जायेगा. इसके लिए सिर्फ यही ध्यान रखना है कि वे एजेंसी में फॉर्म जमा कराने के बाद अपने बैंक में जांच करा लें कि आधार से लिंक किया गया है या नहीं. चूंकि बैंक से लिंक नहीं होने की स्थिति में उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ नहीं मिल सकेगा.

जो भी एजेंसी सप्ताह में एक दिन संस्थान को बंद रखते हैं फिलहाल वह बंद न करें और उपभोक्ताओं से डीबीटीएल के आवेदन लें. उसे ऑनलाइन रजिस्टर करा दें. चूंकि जब तक पूरे दिन इस कार्य को नहीं किया जायेगा तय समय पर लक्ष्य पूरा नहीं होगा. उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा. इधर एनके कुकिंग गैस के मैनेजर नितेश कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक हमलोग आवेदन ले रहे हैं. इस दौरान किसी भी तरह का लंच ब्रेक नहीं ले रहे हैं और कर्मचारियों की ड्यूटी बदल-बदल कर काम ले रहे हैं. सोमवार को भी संस्थान को बंद नहीं कर रहे हैं और काम कर रहे हैं. हमारे यहां 5582 उपभोक्ताओं का आवेदन जमा हो चुका है. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब बैंक से भी लिंक हो जायेगा. आधार कार्ड जमा करनेवाले उपभोक्ताओं को अपने बैंक से भी फॉर्म लेकर गैस एजेंसी द्वारा भेजे गये एसएमएस से लिंक कराना होगा. हमलोग आधार कार्ड जमा करने वाले उपभोक्ताओं को एक एसएमएस कर रहे हैं. उसी आधार पर आधार को बैंक से लिंकेज कराना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें