* टीएनबी कॉलेजिएट के छात्रावास में चल रहे प्राथमिक विद्यालय को लेकर हुआ विवाद
भागलपुर : टीएनबी कॉलेजिएट इंटर स्तरीय स्कूल व टीएनबी कॉलेजिएट प्राथमिक विद्यालय के प्रधानों के बीच शनिवार की दोपहर 11 बजे तू–तू, मैं–मैं हो गयी. इस दौरान स्कूल के शिक्षकगण व छात्र तमाशबीन बने रहे. विवाद स्कूल के कमरे पर अपना–अपना हक जताने को लेकर हुआ था. दरअसल टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल के छात्रवास में पिछले कई वर्ष से प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहा था.
अब प्राथमिक विद्यालय का अपना भवन बन गया है. इस कारण टीएनबी कॉलेजिएट के प्रधान ने छात्रवास के कमरे में संचालित हो रहे प्राथमिक विद्यालय को खाली करा लिया. हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. इसकी सूचना माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेंद्र झा को दूरभाष पर दी गयी है.
* मौखिक आदेश के बाद तोड़ा जा रहा था ताला
विद्यालय का ताला तोड़ने की बाबत टीएनबी कॉलेजिएट के हेडमास्टर कैलाश मंडल ने बताया कि मुङो विभाग से मौखिक आदेश प्राप्त हुआ है. इसलिए ताला तोड़ा जा रहा था. प्राथमिक विद्यालय को भवन नहीं था इसलिए विद्यालय के हॉस्टल को प्राथमिक विद्यालय संचालित करने के लिए दिया गया था. अब प्राथमिक विद्यालय का भवन बन गया है तो हॉस्टल खाली कर देना चाहिए. मैंने कोई भी गलती नहीं की है. मुझ पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं.
* और रो पड़ी प्राथमिक विद्यालय की प्रधान
* पढ़ाई हो गयी बाधित
प्रधानों की भिड़ंत में शनिवार को बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी. छात्र प्रधानों के झगड़े को देख रहे थे. बता दें कि हाई स्कूल में करीब 600 छात्र पढ़ने आते हैं वहीं प्राथमिक विद्यालय में करीब 125 बच्चे.
* स्कूल प्राथमिक विद्यालय के नये भवन में चलेगा और छात्रावास हाई स्कूल के अधीनस्थ रहेगा. लेकिन इस संबंध में अब तक उन्हें किसी पक्ष से आवेदन नहीं दिया गया है. विद्यालय के कमरे का ताला तोड़ने का आधिकारिक निर्देश नहीं दिया गया है. अगर वहां विवाद गहरा गया है तो मामले को गंभीरता से लिया जायेगा.
देवेंद्र झा, डीपीओ, माध्यमिक शिक्षा