24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, शहर में बनेंगे पांच नये ऑटो स्टैंड

भागलपुर: शहर में जाम की स्थिति से निबटने के लिए नये साल में नगर निगम पांच नये ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती करेगा. इसकी अनुमति के लिए नये ऑटो स्टैंड की विस्तृत रिपोर्ट बना कर प्रमंडलीय आयुक्त के पास भेजा जायेगा. वहां से अनुमति मिलने के बाद बंदोबस्ती कर नये ऑटो स्टैंड बनाये जायेंगे. नये ऑटो […]

भागलपुर: शहर में जाम की स्थिति से निबटने के लिए नये साल में नगर निगम पांच नये ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती करेगा. इसकी अनुमति के लिए नये ऑटो स्टैंड की विस्तृत रिपोर्ट बना कर प्रमंडलीय आयुक्त के पास भेजा जायेगा. वहां से अनुमति मिलने के बाद बंदोबस्ती कर नये ऑटो स्टैंड बनाये जायेंगे.

नये ऑटो स्टैंड में अभी की बंदोबस्ती किये गये चार ऑटो स्टैंड में से जाम की स्थिति देखते हुए मनाली और मानिक सरकार चौक के ऑटो स्टैंड बंद कर दिये जायेंगे. वहीं तिलकामांझी चौक के स्टैंड को बंद कर मायागंज अस्पताल और बरारी सब्जी चौक के पास ऑटो स्टैंड बनेगा. यह निर्णय मंगलवार को मेयर दीपक भुवानिया की अध्यक्षता वाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया.

जमीन का किया जायेगा स्थल निरीक्षण : बैठक में यह निर्णय नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, नगर सचिव देवेंद्र सुमन, डिप्टी मेयर डॉ प्रति शेखर, सदस्य पार्षद संजय कुमार सिन्हा, संतोष कुमार व रंजन व यातायात प्रभारी विजय कुमार ने विचार-विमर्श कर लिया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अभी तो चार ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती हुई है. यह बंदोबस्ती निर्धारित समय सीमा तक रहेगी. इसी स्टैंड से वसूली होगी. यह भी निर्णय लिया गया कि इसके लिए सभी ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता होगी. नये ऑटो स्टैंड के लिए जमीन का स्थल निरीक्षण किया जायेगा. स्टैंड की सुविधा के बारे में उनसे बात की जायेगी. इसके पहले निगम द्वारा स्थल निरीक्षण किया जायेगा.

बनने वाले नये स्टैंड : गुड़हट्टा चौक, नाथनगर जवाहर टॉकिज के सामने निगम की जमीन पर, विवि के भैरवा तालाब के पास, मायागंज अस्पताल चौक व बरारी सब्जी चौक. इन स्थानों पर नये ऑटो स्टैंड बन सकते हैं.

संभावित किराया : बरारी सब्जी चौक 10 रुपये, मायागंज अस्पताल चौक 10 रुपये, गुड़हट्टा चौक 15 रुपये, नाथनगर जवाहर टॉकिज के पास 15 रुपये व भैरवा तालाब के पास बनने वाले ऑटो स्टैंड का किराया 15 रुपये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें