27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू में तोड़फोड़, मारपीट

भागलपुर: कर्मचारियों के हमले से गुस्साये तीन छात्र संगठनों ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में सोमवार को हंगामा किया. तोड़फोड़ भी की. संगठन के छात्रों ने एक कर्मचारी को पीट दिया, वहीं एक कर्मचारी की स्कूटी तोड़ दी. प्रशासनिक भवन परिसर से जाते समय पत्थरबाजी भी की. इससे खिड़की का शीशा चकनाचूर […]

भागलपुर: कर्मचारियों के हमले से गुस्साये तीन छात्र संगठनों ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में सोमवार को हंगामा किया. तोड़फोड़ भी की. संगठन के छात्रों ने एक कर्मचारी को पीट दिया, वहीं एक कर्मचारी की स्कूटी तोड़ दी. प्रशासनिक भवन परिसर से जाते समय पत्थरबाजी भी की.

इससे खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया. इस दौरान विश्वविद्यालय में न तो कुलपति थे और न ही प्रतिकुलपति. हंगामा करने में छात्र समागम, आइसा व छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ता शामिल थे. इससे पूर्व तकरीबन एक हजार छात्रों की क्लास बाधित कर दी.

पहले से ही प्रशासनिक भवन अंदर से बंद रहने के कारण कोई भी छात्र प्रवेश नहीं कर पाये. हालांकि छात्रों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ने का बार-बार प्रयास किया. कर्मचारियों के नेता अभिमन्यु शाही को छात्रों के हवाले करने की मांग कर रहे थे. खास कर प्रतिकुलपति प्रो एके राय के विरोध में नारे लगा रहे थे. इससे पहले ओल्ड पीजी कैंपस, दिनकर परिसर, गांधी विचार विभाग परिसर आदि में स्थित विभिन्न पीजी विभागों को छात्रों ने बंद कराया. छात्र संगठनों का आरोप था कि 25 नवंबर को विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिखित रूप में आश्वासन दिया था कि बीएससी व बीबीए पार्ट-टू का रिजल्ट 25 दिनों के अंदर दिया जायेगा, लेकिन 25वां दिन पूरा होने पर जब वे शनिवार को विवि में धरना दिया, तो कर्मचारियों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया. पुलिस के हस्तक्षेप करने पर कर्मचारी पीछे हटे थे.

पुलिस की मौजूदगी में तोड़फोड़

जिस समय छात्र तोड़फोड़ कर रहे थे, पुलिस काफी संख्या में तैनात थी. छात्रों का आक्रोश देख पुलिस आगे नहीं बढ़ी. परीक्षा विभाग के नीचे साइकिल-बाइक स्टैंड के समीप तोड़फोड़ करने के बाद प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट के बाहर भी बिजली वाइरिंग को उखाड़ फेंका और टायर जला कर प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें