24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक भवन परिसर में छात्रों ने की आगजनी

भागलपुर: शनिवार शाम छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा दी गयी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को पहले से ही प्रशासनिक भवन में अंदर से कई ताला लगा कर कर्मचारी बंद हो गये थे. छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने पीजी विभागों को शांतिपूर्वक ढंग से बंद कराया, 21 विभागों की पढ़ाई बाधित हो गयी. […]

भागलपुर: शनिवार शाम छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा दी गयी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को पहले से ही प्रशासनिक भवन में अंदर से कई ताला लगा कर कर्मचारी बंद हो गये थे. छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने पीजी विभागों को शांतिपूर्वक ढंग से बंद कराया, 21 विभागों की पढ़ाई बाधित हो गयी. छात्रों पर किये गये मुकदमे वापस लेने की मांग की गयी. कार्यकर्ताओं ने टायर जला कर विरोध किया.

एक-एक कर बंद कराया विभाग : छात्र संगठन आइसा, छात्र समागम, छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर पीजी विभागों को बंद कराया. विभागों से शिक्षक, छात्र-छात्रएं, कर्मचारी को बाहर निकाल दिया. छात्रों ने गांधी विचार, वाणिज्य, एमबीए, मैथिली, आइआरपीएम, संगीत, समाजशास्त्र, मानवशास्त्र, इतिहास, हिंदी, गणित, आंबेडकर विचार, अंगिका, पत्रकारिता, उर्दू, बांग्ला, अर्थशास्त्र, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र आदि विभागों को बंद कराया.

कर्मचारी व छात्र को लड़ाना चाह रहा विवि प्रशासन : छात्र समागम

छात्र समागम के विवि अध्यक्ष सोमू राज ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता वैसे कर्मचारियों से निबटने में सक्षम हैं, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कर्मी अभिमन्यु शाही को गिरफ्तार करने और कार्यकर्ताओं पर किया गया मुकदमा वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन छात्रों व कर्मचारियों को लड़ाना चाह रहा है. प्रतिकुलपति की कुलाधिपति बरखास्तगी करे. पेंडिंग रिजल्ट की जिम्मेवारी तय होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव, अमरजीत सिंह, बमबम प्रीत, अन्नु कुमार, पवन कुमार, भीमा यादव, प्रिंस कुमार, चिक्कू यादव, रोहित सिंह, गौतम सिंह, राहुल सिंह, गगन सिंह, राहुल यादव, गौरव जमींदार, कुणाल कुमार, चंदन शर्माै, अमित कुमार, गौरव यादव आदि मौजूद थे.

मुकदमा वापस नहीं, तो बिगड़ेगा माहौल : समिति : जिलाध्यक्ष शिशिर कुमार ने बताया कि छात्रों पर की गयी प्राथमिकी वापस नहीं ली गयी, तो विवि का माहौल और बिगड़ेगा. विवि अध्यक्ष गुलशन कुमार चौधरी ने प्रतिकुलपति प्रो एके राय को बरखास्त करने की मांग कुलाधिपति से की. विवि के कार्यकारी अध्यक्ष ललित टेकरीवाल ने 72 घंटे के अंदर कर्मचारी अभिमन्यु शाही व दोषी कर्मचारी को गिरफ्तार करने की मांग की. संयोजक अजीत कुमार सोनू ने परीक्षा विभाग को दलालों से मुक्त करने की मांग की. इस मौके पर विवि महासचिव पूर्णिमा भारती, कन्हैया सिंह, अंशु राय, चीकू राय, हिमांशु शेखर, मनीष मिश्र, सुमन, अनुज यादव, निलेश यादव आदि मौजूद थे.

प्रशासनिक भवन से हटाये जाएं हमला करनेवाले कर्मी : आइसा आइसा की राज्य अध्यक्ष रिंकी ने बताया कि पेंडिंग रिजल्ट व गड़बड़ी दूर करने के नाम पर छात्र-छात्रओं को परेशान किया जाता है. छात्रों की आवाज दबायी जायेगी, तो आइसा इसे बरदाश्त नहीं करेगा. जिन कर्मचारियों ने छात्रों पर हमला किया था, उन्हें प्रशासनिक भवन से हटाया जाये. प्रतिकुलपति को इस्तीफा देना होगा. इस मौके पर प्रवीण, इंद्रदेव, अमन, अभिनंदन, ज्ञानरंजन लालू, सन्नी, मनीष, उत्कर्ष, त्रिलोक, प्रियदर्शी, राजेश, हिमांशु, श्रवण, धनुषधारी, गोलू, मीत रंजन, छोटू, पुरंजन, चंदन, आशीष, राकेश, उत्तम, सुनील, पवन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें