-एक देसी पिस्तौल व तीन कारतूस भी बरामद -पैसराहा में विस्फोट करने व नक्सली बंदी के दौरान लक्ष्मीपुर के बेला गांव में एक टावर में आग लगा कर किया था क्षतिग्रस्तफोटो 15 पुलिस गिरफ्त में नक्सली टुन्नू कोड़ा.प्रतिनिधि, जमुई/लक्ष्मीपुर लखीसराय जिला के कजरा कांड में संलिप्त रहे नक्सली टुन्नू कोड़ा को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर से गिरफ्तार किया. मुंगेर थाना क्षेत्र के धरहरा जटकिया निवासी टुन्नू कोड़ा वर्ष 2010 में अर्जुन यादव नामक व्यक्ति की हत्या कर जेल गया था. करीब एक वर्ष बाद वर्ष 2011 में जेल से जमानत पर छूटने के बाद नक्सली संगठन में शामिल हुआ था.इसकी जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टुन्नू कोड़ा इन दिनों अपना नाम बदल कर अपने ससुराल आनंदपुर गांव में रह रहा है. थानाध्यक्ष विवेक भारती के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने उक्त गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके बताये हुए स्थान से एक देसी पिस्तौल व तीन कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार अपने स्वीकारोक्ति बयान में टुन्नू ने बताया है कि बरहट थाना क्षेत्र के पैसराहा में विस्फोट करने व नक्सली बंदी के दौरान लक्ष्मीपुर के बेला गांव में एक टावर में आग लगा कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके अलाव लखीसराय जिला के कजरा नक्सली कांड में भी संलिप्त रहा है, जिसमें नक्सलियों ने कबैया ओपी के प्रभारी की हत्या सहित तीनपुलिस कर्मी को अगवा कर लिया था. उक्त घटना में नक्सलियों ने अगवा एक पुलिसकर्मी की भी हत्या कर दी थी.
BREAKING NEWS
कबैया ओपी के प्रभारी की हत्या का आरोपी नक्सली गिरफ्तार
-एक देसी पिस्तौल व तीन कारतूस भी बरामद -पैसराहा में विस्फोट करने व नक्सली बंदी के दौरान लक्ष्मीपुर के बेला गांव में एक टावर में आग लगा कर किया था क्षतिग्रस्तफोटो 15 पुलिस गिरफ्त में नक्सली टुन्नू कोड़ा.प्रतिनिधि, जमुई/लक्ष्मीपुर लखीसराय जिला के कजरा कांड में संलिप्त रहे नक्सली टुन्नू कोड़ा को पुलिस ने गुप्त सूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement