24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के बीच कंबल वितरित

कहलगांव. आइडियो वलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को गांगुली पार्क में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कहलगांव के अनुमंडलाधिकारी, एएसपी नीरज कुमार सिंह तथा निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बराकात ने 500 गरीबों व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया. सोसाइटी के महासचिव शादाब हैदर ने बताया कि कहलगांव नगर […]

कहलगांव. आइडियो वलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को गांगुली पार्क में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कहलगांव के अनुमंडलाधिकारी, एएसपी नीरज कुमार सिंह तथा निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बराकात ने 500 गरीबों व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया. सोसाइटी के महासचिव शादाब हैदर ने बताया कि कहलगांव नगर पंचायत के एक से 14 वार्डों श्यामपुर, महेशामंुडा, ओगरी आदि गांवों के गरीबों व असहायों को कूपन दिया गया था. इसी कूपन के आधार पर कंबल वितरण किया गया. मौके पर वार्ड सदस्य मीना देवी, गुड्डू लाल, घोघा थानाध्यक्ष राजेश रंजन, एकचारी थानाध्यक्ष रितेश कुमार गुप्ता सहित सोसायटी के सदस्य महावीर प्रसाद, मो आरीफ, आरिफ हैदर, प्रेम कुमार वर्मा एवं अन्य उपस्थित थे. गोपालपुर ने जीता क्वार्टर फाइनलकहलगांव. राष्ट्रीय बुनियादी विद्यालय गोपालपुर के मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल आरसीसी भागलपुर व केसीसी गोपालपुर के बीच खेला गया. भागलपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 72 रन बनाये. जवाब में गोपालपुर की टीम ने यह लक्ष्य 10 ओवर में ही छह विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. मैन ऑफ द मैच गोपालपुर के सुनील को दिया गया. अंपायर कुलदीप तथा पंकज थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें