खिलाड़ी और फौजी एक बराबर : कुमार विजयसंवाददाता,भागलपुर. खिलाड़ी और फौजी एक जैसे होते हैं. उन्हें विपरीत परिस्थितियों में भी जीने व बेहतर प्रदर्शन करने का हुनर मालूम होता है. बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने आयोजन में रही कुछ कमियों पर सवाल के जवाब में उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि पहले केवल ग्रामीण व गरीब घरानों के बच्चे ही कबड्डी में आते थे, जबकि अब अपर मिडिल क्लास फैमिली के बच्चे भी इसमें सहभागिता कर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में फंड की कमी होती है. खिलाडि़यों को अपनी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश रहता है. यहीं से बनेगी बिहार राज्य कबड्डी टीमगत दो दिनों से हुई प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों का चयन बिहार राज्य कबड्डी टीम के लिए होना है. शनिवार को बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, पर्यवेक्षकों व तकनीकी पदाधिकारियों के साथ हर मैच में खिलाडि़यों के प्रदर्शन पर नजर रखी. कई खिलाडि़यों का वजन भी दर्ज किया गया. पर्यवेक्षण के आधार पर उन्होंने बताया कि बेगूसराय, पटना, बक्सर व खगडि़या के खिलाडि़यों में दम-खम दिखता है. खगडि़या की कविता व अन्य कुछ खिलाडि़यों के चयन होने की पूरी संभावना जतायी जा रही है. विवाद के बाद सीतामढ़ी व भागलपुर के बीच रि मैचभागलपुर.भागलपुर व सीतामढ़ी के बीच शनिवार की सुबह लीग मैच में दोनों टीम के बीच स्कोरिंग को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए जंग चल रही थी और भागलपुर का स्कोर अधिक था. विवाद के बाद वरीय तकनीकी पदाधिकारी कन्हैया तांती ने रि मैच ( पुन: मुकाबला) कराने का निर्णय दिया. इस मैच में भागलपुर 23-20 से विजयी हुई थी.
BREAKING NEWS
खेल की छोटी खबरें- कबड्डी का जोड़
खिलाड़ी और फौजी एक बराबर : कुमार विजयसंवाददाता,भागलपुर. खिलाड़ी और फौजी एक जैसे होते हैं. उन्हें विपरीत परिस्थितियों में भी जीने व बेहतर प्रदर्शन करने का हुनर मालूम होता है. बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने आयोजन में रही कुछ कमियों पर सवाल के जवाब में उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement