भागलपुर: चुनिहारी टोला स्थित प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चौथे दिन बाबा खाटू श्याम का नवग्रह पूजन व हिरण्याधिवास पूजन हुआ. पूजन कार्यक्रम की शुरुआत गणोश वंदना से हुई. गणोश पूजन, लक्ष्मी पूजन, विष्णु पूजन, वास्तु दोष पूजन व नवग्रह पूजन के बाद बाबा के शीश को नौ प्रकार के रत्नों में रखा गया.
प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे चरण में हिरण्याधिवास पूजन हुआ. इसमें सोना, चांदी, पीतल, तांबा, लोहा के साथ चांदी के सिक्के और रुपये रखा गया. पूजन कार्यक्रम खाटू धाम से पधारे पंडित रमाकांत चतुर्वेदी, पंडित जयराम चतुर्वेदी, पंडित मुकेश चतुर्वेदी, पंडित मुरारी लाल चौबे के संचालन में हुआ. इसके बाद श्याम भक्तों ने हवन किया. पंडित महावीर प्रसाद शर्मा, यजमानों ने सपत्नीक नवग्रह देवता को आहूति दी. बाबा श्याम के शीश के साथ मंदिर में स्थापित होनेवाली सभी देवता भक्त हनुमान, शिव परिवार का शयनाधिवास पूजन किया गया.
सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा को शयन के लिए भेजा गया. देवकीनंदन वशिष्ठ के सान्निध्य में भजन संध्या का शुभारंभ हुआ, जो देर रात तक चलता रहा. मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि पांचवें नित्र्याचन पूजन, सभी देवी-देवता की प्रतिमा का महास्नान और न्यास हवन पूजन होगा. इसके बाद सभी प्रतिमा को स्थापित कर दिया जायेगा. इस मौके पर श्याम शमा, मधु अग्रवाल, संदीप शर्मा, किशन शर्मा, अंकित टेकरीवाल, नवीन शर्मा, मनीष शर्मा, राजू शर्मा आदि उपस्थित थे.