भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्यों का कार्यकाल वर्ष 2011 में ही समाप्त हो चुका है. इतने वर्षो से सिंडिकेट सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाया है.
सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने कुलपति को ज्ञापन सौंप कर सिंडिकेट, विद्वत परिषद व वित्त समिति सदस्यों का चुनाव कराने का अनुरोध किया है. श्री गंगा ने बताया कि गत कई वर्षो से सीनेट की विशेष बैठक ही आयोजित होती रही है. सीनेट की सामान्य बैठक नहीं होने से उक्त सदस्यों का चुनाव बाधित है. इसके कारण विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव मजबूत नहीं हो पा रही है. सीनेट की सामान्य बैठक कराने की आवश्यकता है.
एमएलआइएस की प्रायोगिक परीक्षा 22 से : टीएमबीयू ने गुरुवार को एमएलआइएस प्रीवियस 2012 की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. 22 दिसंबर को पेपर चार पार्ट टू व 23 दिसंबर को पेपर सात की परीक्षा होगी. स्नातकोत्तर पुस्तकालय सूचना विज्ञान विभाग में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा सुबह 11 बजे से होगी.