भागलपुर: प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत इस माह के अंत तक सभी परिवारों का खाता हर हाल में खोला दिया जाये. गुरुवार को विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैंक प्रतिनिधियों ने बताया कि फिलहाल बैंकों के सर्वे के अनुसार जिले में 1.79 लाख खाता खोला जाना शेष है.
साथ ही आश्वस्त किया कि माह के अंत तक सभी का खाता खोल लिया जायेगा. डीएम डॉ यादव ने कहा कि माह के अंत में फिर बैठक होगी और सभी खाता खुलने के बाद उसका मिलान सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसइसीसी) के रिकार्ड से किया जायेगा, ताकि छूटे हुए परिवारों का पता लगाया जा सके. साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ व सामाजिक सुरक्षा कोषांग को अपने-अपने लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने को भी कहा है.
इस सूची को बैंकों को भेज कर मिलान कराया जायेगा कि इनमें से किसका खाता खुला है और किसका नहीं. उन्होंने सभी बैंक के प्रतिनिधियों को 31 दिसंबर तक हर हाल में सभी पात्र लोगों का खाता हर हाल में खोलने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, डीआरडीए निदेशक राम ईश्वर, वरीय उपसमाहर्ता (बैंकिंग) संजीव कुमार, एलडीएम सहित सभी बैंक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
दो बैंकों से स्पष्टीकरण
बैंकिंग की बैठक में शामिल नहीं होने व अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने पर डीएम ने इंडियन ओवरसीज बैंक व केनरा बैंक से स्पष्टीकरण पूछा है. बैठक में केनरा बैंक की ओर से सही व पूरी रिपोर्ट नहीं दी गयी थी, जबकि इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से न तो रिपोर्ट समर्पित की गयी थी और न ही बैठक में कोई प्रतिनिधि मौजूद थे. डीएम ने दोनों बैंकों पर कार्रवाई करते हुए माह के अंत तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप खाता खोलते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है.