24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, देवर जख्मी

तसवीर : सुरेंद्र खरीक रेलवे स्टेशन की घटना संवाददाता, भागलपुर गुरुवार को खरीक रेलवे स्टेशन पर हाट-ए-बाजार ट्रेन से कट कर एक महिला की मौत हो गयी, जबकि महिला का देवर का एक पैर कट गया. जख्मी अवधेश किशोर राय (50) की हालत नाजुक बनी हुई. उनका इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. वह बांका […]

तसवीर : सुरेंद्र खरीक रेलवे स्टेशन की घटना संवाददाता, भागलपुर गुरुवार को खरीक रेलवे स्टेशन पर हाट-ए-बाजार ट्रेन से कट कर एक महिला की मौत हो गयी, जबकि महिला का देवर का एक पैर कट गया. जख्मी अवधेश किशोर राय (50) की हालत नाजुक बनी हुई. उनका इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. वह बांका जिला के धनसुआ गांव के निवासी हैं. वर्ष 2013 में बांसतोडि़या जुट मिल में वह मजदूर यूनियन के नेता थे. मृतका सीता देवी (50) बिहपुर थाना के मिलकी गांव की रहने वाली है. जख्मी अवधेश राय सीता देवी के रिश्ते में देवर हैं. दोनों कोलकाता से लौट रहे थे और थाना बिहपुर स्टेशन पर उतरना था. खरीक स्टेशन को थाना बिहपुर स्टेशन समझ कर चलती गाड़ी से अवधेश उतर गये. पीछे से सीता देवी भी कूद गयी. दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये. महिला का दोनों पैर और अवधेश का एक पैर कट गया. जख्मी अवधेश खुद को हुगली जिला (पश्चिम बंगाल) के पूर्व विधायक बताते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें