– छात्राओं के लिए इतनी कम कीमत में ब्लेजर देने को कोई तैयार नहीं- भागलपुर से लेकर पटना तक की दुकानों को खंगाल चुके हैं संचालक-अब गुड़गांव से ब्लेजर मंगाने की बनी है सहमतिफोटो : कस्तूरबा गांधी विद्यालय का लोगोवरीय संवाददाता, भागलपुरकस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़नेवाली छात्राओं के ड्रेस कोड में ब्लेजर शामिल किया गया है. इसके लिए सरकार ने प्रत्येक छात्रा पर 750 रुपये दिया है. जिले भर के कस्तूरबा विद्यालय के संचालक के सामने यह समस्या खड़ी हो गयी है कि इतनी कम कीमत में कोई भी दुकानदार ब्लेजर देने को तैयार नहीं है. गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना के भागलपुर कार्यालय में आयोजित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संचालकों की बैठक में ब्लेजर खरीदारी की समस्या सबने रखी.एक संचालक का कहना था कि दुकानदार कम से कम प्रति ब्लेजर 1250 रुपये की कीमत बता रहे हैं. कमोबेश सभी संचालकों ने कहा कि भागलपुर से लेकर पटना तक कई दुकानों से संपर्क कर चुके हैं, लेकिन कोई भी इतनी कम कीमत में ब्लेजर देने को तैयार नहीं हैं. दूसरी ओर ठंड काफी बढ़ गयी है. ड्रेस कोड में ब्लेजर शामिल कर देने के कारण छात्राएं स्वेटर भी नहीं खरीद पा रही हैं. सन्हौला कस्तूबा विद्यालय के संचालक ने कहा कि उन्होंने हरियाणा के गुड़गांव के एक सप्लायर से संपर्क किया है. वह 750 रुपये में ब्लेजर देने को तैयार हो गया है. फिर यह सहमति बनी कि गुड़गांव से ही ब्लेजर मंगाया जाये. डीपीओ नसीम अहमद ने निर्देश दिया कि ब्लेजर की जितनी राशि सरकार ने सुनिश्चित कर दी है, उसमें बढ़ोतरी तो नहीं हो सकती है. लिहाजा जितनी जल्द हो सके छात्राओं को ब्लेजर उपलब्ध कराया जाये.
BREAKING NEWS
750 रुपये में ब्लेजर ढूंढ़ रहे कस्तूरबा के संचालक
– छात्राओं के लिए इतनी कम कीमत में ब्लेजर देने को कोई तैयार नहीं- भागलपुर से लेकर पटना तक की दुकानों को खंगाल चुके हैं संचालक-अब गुड़गांव से ब्लेजर मंगाने की बनी है सहमतिफोटो : कस्तूरबा गांधी विद्यालय का लोगोवरीय संवाददाता, भागलपुरकस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़नेवाली छात्राओं के ड्रेस कोड में ब्लेजर शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement