27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल पर मिल रही जान से मारने की धमकी

भागलपुर: ओम बाबा हत्याकांड में गवाह सुदामा मंडल को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. लगातार मोबाइल पर गवाही से हटने को कहा जा रहा है. इससे लेकर सुदामा और उसके परिवार के लोग दहशत में हैं. कुछ लोग सुदामा का फोटो लेकर सुल्जानगंज स्थित एक होटल पहुंचे थे. जहां सुदामा […]

भागलपुर: ओम बाबा हत्याकांड में गवाह सुदामा मंडल को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. लगातार मोबाइल पर गवाही से हटने को कहा जा रहा है. इससे लेकर सुदामा और उसके परिवार के लोग दहशत में हैं. कुछ लोग सुदामा का फोटो लेकर सुल्जानगंज स्थित एक होटल पहुंचे थे. जहां सुदामा काम किया करता था.

किसी अनहोनी के डर से होटल मालिक ने सुदामा को काम पर से हटाया दिया. डर से सुदामा यहां-वहां जान बचाते घूम रहा है. ज्ञात हो कि सुदामा मंडल ने सिटी डीएसपी के समक्ष धारा 161 के तहत घटना की रात मौजूद लोगों का नाम बताया था. इधर, सुदामा मंडल ने बताया कि लगातार मोबाइल पर बिल्डर पवन डालुका, कन्हैया सरावगी व मेयर के आदमी गवाही से नाम हटाने की बात कर रहे हैं.

ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. यहां तक कि घटना के तीन दिन बाद ही बिल्डर के आदमी मेरा फोटो लेकर सुल्तानगंज के एक होटल में पहुंचे थे, जहां मैं काम करता था. लेकिन होटल में नहीं रहने के कारण वे लोग पूछताछ करने के बाद लौट आये. किसी अनहोनी की आशंका से होटल मालिक ने काम से हटा दिया है.

एक तरफ नौकरी हाथ से गयी, दूसरी ओर अपराधियों का भय बना हुआ है. सुदामा ने बताया कि बाबा को दो साल से जानते थे. घटना की रात वह बाबा के कमरा पर आया था. रात के लगभग नौ बजे थे. बाबा से बातचीत ही कर रहे थे कि करीब 10 बजे दो लोग बाबा के कमरा पर पहुंचे. बाबा ने पवन डालुका व कन्हैया सरावगी के नाम से दोनों लोगों को संबोधित किया. उक्त लोगों ने बाबा से मेरे बारे में पूछा. बाबा ने बताया कि मेरी जान-पहचान का है.

बावजूद दोनों लोगों ने मुङो भगाने को कहा. जब वहां से निकलने लगा, तो दोनों लोग बाबा के नाखून उखाड़ने की बात कर रहे थे. माहौल बिगड़ने लगा था. यह सब देख वहां से भाग गया. रात भर स्टेशन पर बिताया. घटना के दूसरे दिन यानी शनिवार की सुबह ट्रेन पकड़ कर सुल्तानगंज चला गया. सुदामा ने बताया कि जान की सुरक्षा को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों को आवेदन देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें