21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन बाद भी अपहृत व्यवसायियों का सुराग नहीं

तीसरे दिन तक छापेमारी करती रही पुलिस, नहीं मिली सफलताअपहृत की बाइक खैरा से बरामदप्रतिनिधि, जमुई बीते शनिवार शाम थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत अंर्तगत अलखपुरा यादव टोला निवासी अपहृत व्यवसायी टिंकू यादव व रामदेव यादव का तीसरे दिन भी कोई अता-पता नहीं चल पाया है. दोनों युवक गिद्धौर बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर […]

तीसरे दिन तक छापेमारी करती रही पुलिस, नहीं मिली सफलताअपहृत की बाइक खैरा से बरामदप्रतिनिधि, जमुई बीते शनिवार शाम थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत अंर्तगत अलखपुरा यादव टोला निवासी अपहृत व्यवसायी टिंकू यादव व रामदेव यादव का तीसरे दिन भी कोई अता-पता नहीं चल पाया है. दोनों युवक गिद्धौर बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. तभी घात लगाये अपराधियों ने साथ में रहे अपहृत संजय के पिता रामदेव यादव के साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल से उतार कर दोनों युवक का अपहरण कर लिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे दिन भी पुलिस की विशेष टीम ने अपराधियों के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गयी है. लेकिन कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. परिजन परेशानअपहरण के तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन परेशानी महसूस कर रहे हैं. अपहृत की पत्नी की हालत बद से बदतर होती जा रही है. परिजनों ने बताया कि दोनों अपहृत संजय व टिंकू का मोबाइल भी बंद मिल रहा है. अपराधियों द्वारा भी कोई संपर्क नहीं किया जा रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह बताते हैं कि अपहृत के मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. अपहरणकर्ता दोनों युवक के साथ उसके मोटरसाइकिल को भी ले गया था. जो रविवार को खैरा प्रखंड क्षेत्र से बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पुलिस ने अपहरणकर्ता गिरोह की शिनाख्त कर ली है. अपराधियों के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपहृतों को बरामद कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें