भागलपुर से रवाना होनेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में चालू किया गया हेल्प लाइन नंबरसंवाददाताभागलपुर : ट्रेनों में सफर करने के दौरान कोच में महिला यात्री को जरा सी भी परेशानी हुई और किसी न कोई गलत हरकत करने की कोशिश की तो आरपीएफ के जवान पीडि़त की मदद के लिए पहुंचेंगे. मालदा डिवीजन भागलपुर से रवाना होनेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी से लेकर सामान्य श्रेणी के कोचों में महिला हेल्प लाइन नंबर लगा दिया गया है. यह नंबर 03512-264035 है. इस नंबर पर फोन करने पर मालदा डिवीजन की आरपीएफ पुलिस का नियंत्रण कक्ष उस फोन को उठायेगा और उस महिला यात्री से उनकी समस्या को पूछ कर उस ट्रेन का पता कर संबंधित स्टेशन के आरपीएफ को सूचित करेगा. सूचना के आधार पर महिला यात्री को परेशान करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. ट्रेनों में आये दिन होने वाले लूटपाट की घटनाओं और महिला यात्री की सुरक्षा को लेकर मालदा डिवीजन के द्वारा यह योजना बनायी है. यह हेल्प लाइन नंबर 24 घंटे काम करता रहेगा. महिला यात्री को जरा सी भी परेशानी हुई तो तुरंत मोबाइल से कॉल कर सकते हैं. महिला हेल्प लाइन नंबर विक्रमशिला ट्रेन सहित सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाया गया है. एसी कोच में गेट अंदर सामने वाले भाग में यह नंबर अंकित किया गया है. सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश प्रसाद ने बताया कि भागलपुर से रवाना होनेवाले सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में यह नंबर लगाया गया है. इस नंबर के लगने से यात्रियों को काफी फायदा होगा.
BREAKING NEWS
एक कॉल और आरपीएफ आप तक
भागलपुर से रवाना होनेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में चालू किया गया हेल्प लाइन नंबरसंवाददाताभागलपुर : ट्रेनों में सफर करने के दौरान कोच में महिला यात्री को जरा सी भी परेशानी हुई और किसी न कोई गलत हरकत करने की कोशिश की तो आरपीएफ के जवान पीडि़त की मदद के लिए पहुंचेंगे. मालदा डिवीजन भागलपुर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement