– बायो केमेस्ट्री, फिजियोलॉजी समेत अन्य विभागों में छात्रों की रही उपस्थिति – सोमवार से कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य सुचारु होने की संभावना वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों की पढ़ाई शुरू हुई. एमबीबीएस फर्स्ट इयर के छात्र-छात्राओं ने बायो केमेस्ट्री और फिजियोलॉजी विभाग में क्लास किया. द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थि भी क्लास में शामिल हुए. बायो केमेस्ट्री के विभागाध्यक्ष डॉ यूएस चौधरी ने बताया कि करीब पंद्रह छात्र क्लास करने आये थे, उन्हें हमने खुद और अन्य शिक्षकों ने भी पढ़ाया है. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. उम्मीद है सोमवार से पूर्व की तरह कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य चलने लगेगा. इधर डॉ आलोक शर्मा व लिपिक रवि रंजन शुक्रवार को भी कॉलेज नहीं आये. रवि का कहना है कि अभी हम अवकाश पर नहीं हैं, पर कार्यालय के काम से कॉलेज नहीं जा रहे हैं. प्रबंधन द्वारा बाहरी काम दिया गया है, उसे ही कर रहे हैं. इधर डॉ शर्मा भी दिन भर अपने सरकारी आवास में ही रहे. दिन भर छात्र व शिक्षकों के अलावा उनके परिचितों के आने का सिलसिला जारी रहा. घटना के बाद से कॉलेज प्रबंधन की ओर से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के आने की तैयारी पर भी असर पड़ा है. हालांकि अभी तक टीम के आने की तिथि तय नहीं हो सकी है.
BREAKING NEWS
दो दिन बाद मेडिकल कॉलेज में छात्रों की हुई पढ़ाई
– बायो केमेस्ट्री, फिजियोलॉजी समेत अन्य विभागों में छात्रों की रही उपस्थिति – सोमवार से कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य सुचारु होने की संभावना वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों की पढ़ाई शुरू हुई. एमबीबीएस फर्स्ट इयर के छात्र-छात्राओं ने बायो केमेस्ट्री और फिजियोलॉजी विभाग में क्लास किया. द्वितीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement