फोटो – मनोज – डीएम के जनता दरबार में सन्हौला प्रखंड के बोड़ा के ग्रामीण ने दिया आवेदन वरीय संवाददाता, भागलपुर डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर सन्हौला प्रखंड के बोड़ा गांव के सुबोध कुमार सिंह मिनी जलापूर्ति योजना को चालू कराने की गुहार लगायी है. डीएम को दिये आवेदन में उन्होंने बताया कि ग्राम बोड़ा में मिनी पाइप जलापूर्ति योजना का कार्य अधूरा करके एजेंसी भाग गयी है. यह योजना वर्ष 2011-12 की ही है. करीब छह माह पहले ही कार्यपालक अभियंता ने अधूरा कार्य को पूर्ण करने के लिए विभाग द्वारा पुन: निर्देश प्राप्त होने की सूचना दी है. उन्होंने डीएम से गांव की मिनी जलापूर्ति योजना को पूरा कराने के लिए आदेश देने का अनुरोध किया. उन्होंने इसके लिए एक कर्मचारी की भी नियुक्ति करने की मांग की. उन्होंने बताया कि यहां शीघ्र पक्की सड़क का निर्माण होना है, इसलिए इस योजना को जल्द से जल्द पूरा कराया जाये. गुरुवार को जनता दरबार में भूमि विवाद, खाद्य सुरक्षा योजना आदि से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी के पास अग्रसारित कर निष्पादित करने का निर्देश दिया है.जनता दरबार में अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता ( विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, वरीय उपसमाहर्ता करिश्मा, जितेंद्र प्रसाद साह, दीवान जफर हुसैन खान आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मिनी जलापूर्ति योजना चालू कराने की गुहार
फोटो – मनोज – डीएम के जनता दरबार में सन्हौला प्रखंड के बोड़ा के ग्रामीण ने दिया आवेदन वरीय संवाददाता, भागलपुर डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर सन्हौला प्रखंड के बोड़ा गांव के सुबोध कुमार सिंह मिनी जलापूर्ति योजना को चालू कराने की गुहार लगायी है. डीएम को दिये आवेदन में उन्होंने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement