भागलपुर: ओम बाबा हत्याकांड के 12 वें दिन बुधवार को भी पुलिस अनुसंधान जारी रहा. पुलिस ने मेयर दीपक भुवानियां व देवी बाबू धर्मशाला के प्रबंध न्यासी शंकर लाल जैन से पूछताछ की. पुलिस पूछताछ के बाद सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने पत्रकारों को बताया कि मामले की तहकीकात जारी है. इस मामले में और भी कई लोगों से पूछताछ की जायेगी.
किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गयी है. अगर जरूरत महसूस की गयी तो जिन लोगों से अब तक बयान लिया गया है उन्हें फिर से थाना बुलाया जा सकता है. बयानों का मिलान किया जा रहा है.
अगर इस मामले में वरीय अधिकारियों का निर्देश प्राप्त होता है तो संदिग्धों की पॉलीग्राफ जांच करायी जा सकती है. बता दें कि मेयर दीपक भुवानियां से पुलिस ने करीब तीन घंटे तक कोतवाली थाना में पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने उनसे कौन-कौन से सवाल किये इस बात की जानकारी न तो मेयर ने पत्रकारों को दी और न ही सिटी डीएसपी ने बताना मुनासिब समझा.