– इसी महीने होगी रवाना- 18 कोच की होगी ट्रेन- भागलपुर में होगा ठहरावसंवाददाता, भागलपुरमहीनों के इंतजार के बाद मालदा से आनंद बिहार तक जाने वाली मालदा-आनंद बिहार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिल गयी है. इस आशय की सूचना मालदा डिवीजन को भी मिल गयी है. इसी महीने इस ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. 18 कोच वाली इस ट्रेन का ठहराव भागलपुर स्टेशन पर भी होगा. एक सप्ताह के अंदर समय सारिणी को भी प्रकाशित कर दिया जायेगा. डीआरएम राजेश अर्गल ने बताया कि इसी महीने में इस ट्रेन को आनंद बिहार के लिए मालदा से रवाना किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रेल मंत्री के इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने की संभावना है.उन्होंने बताया कि ट्रेन सप्ताह में किस दिन चलेगी और मालदा से किस समय रवाना होगी इस बारे में इसी सप्ताह फैसला कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ट्रेन का ठहराव भी भागलपुर सहित कई स्टेशनों पर होगा. यात्रियों को मिलेगी राहतइस ट्रेन के चालू होने पर भागलपुर के लोगों को दिल्ली जाने में सुविधा होगी. अभी आनंद बिहार के लिए विक्रमशिला,गरीब रथ एक्सप्रेस ही है. जिसमें गरीब रथ सप्ताह में तीन दिन ही चलता है. इस ट्रेन के चलने पर यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
BREAKING NEWS
मालदा-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस को रेल मंत्री करेंगे रवाना
– इसी महीने होगी रवाना- 18 कोच की होगी ट्रेन- भागलपुर में होगा ठहरावसंवाददाता, भागलपुरमहीनों के इंतजार के बाद मालदा से आनंद बिहार तक जाने वाली मालदा-आनंद बिहार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिल गयी है. इस आशय की सूचना मालदा डिवीजन को भी मिल गयी है. इसी महीने इस ट्रेन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement