तसवीर : सुरेंद्र मदेली, थाना कुरसेला, कटिहार की रहने वाली है महादलित महिला तिलकामांझी चौक के अलका ड्रेसेस की घटना- दुकानदार की बेटी ने भी लगाया महिला ग्राहक पर मारपीट का आरोप- महिला ने किया तिलकामांझी थाने में हंगामासंवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी चौक के पास अलका ड्रेसेस के संचालक विश्वनाथ नवोलिया और उनकी बेटी शिखा देवी पर एक महादलित महिला ने मारपीट करने और दांत काटन का आरोप लगाया है. महादलित महिला संजू देवी दुकान में कपड़ा खरीदने गयी थी. इस दौरान दुकानदार ने महिला से मारपीट की और पैसे भी रख लिये. महिला ने मामले की शिकायत तिलकामांझी थाने में की है, लेकिन घटनास्थल बरारी थाना अंतर्गत होने के कारण पीडि़ता को बरारी थाना भेज दिया गया. पुलिस ने दुकानदार व उनकी बेटी को हिरासत में लिया है. दुकानदार की बेटी शिखा देवी ने भी महादलित महिला ग्राहक पर दांत काटने और मारपीट का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों से एफआइआर की तैयारी चल रही है. पीडि़त महिला संजू देवी, मदेली, थाना कुरसेला, कटिहार की रहने वाली है. संजू ने बताया कि वह अपनी बहन के लिए भागलपुर में वोटर आइकार्ड बनवाने आयी थी. कुरसेला वापस लौटने के दौरान अलका ड्रेसेस में स्वेटर और शाल खरीदने गयी. इस दौरान दर को लेकर दुकानदार से उनकी कहासुनी हो गयी. इसी में दुकानदार ने महिला को सरेआम पीटा और दांत काट लिया. महिला का आरोप है कि दुकानदार ने उनका एक हजार रुपये भी रख लिया और सामान भी नहीं दिया. उधर, दुकानदार विश्वनाथ का आरोप है कि उल्टे महिला ने ही दुकान में हंगामा किया और उनलोगों के साथ मारपीट की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
महादलित महिला को दुकानदार ने पीटा, दांत भी काटा
तसवीर : सुरेंद्र मदेली, थाना कुरसेला, कटिहार की रहने वाली है महादलित महिला तिलकामांझी चौक के अलका ड्रेसेस की घटना- दुकानदार की बेटी ने भी लगाया महिला ग्राहक पर मारपीट का आरोप- महिला ने किया तिलकामांझी थाने में हंगामासंवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी चौक के पास अलका ड्रेसेस के संचालक विश्वनाथ नवोलिया और उनकी बेटी शिखा देवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement