24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपक साह की मां को पुलिस ने सौंपा 50 हजार रुपये का चेक

चेक का स्कैन सिटी में, फोटो – मनोज गुप्ता – राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने विमला देवी की अपील पर भागलपुर पुलिस पर लगाया 50 हजार का जुर्माना -विश्वनाथ गुप्ता हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक साह की गिरफ्तारी के लिए घर पर की थी तोड़ फोड़ संवाददाता,भागलपुर. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेश पर रविवार […]

चेक का स्कैन सिटी में, फोटो – मनोज गुप्ता – राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने विमला देवी की अपील पर भागलपुर पुलिस पर लगाया 50 हजार का जुर्माना -विश्वनाथ गुप्ता हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक साह की गिरफ्तारी के लिए घर पर की थी तोड़ फोड़ संवाददाता,भागलपुर. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेश पर रविवार को पुलिस ने दीपक साह की मां विमला देवी को 50 हजार रुपये का चेक सौंपा. विमला देवी ने विश्वनाथ साह हत्याकांड मामले में आरोपी बेटे दीपक साह की गिरफ्तारी के लिए घर पर पहुंची पुलिस द्वारा जुल्म करने के खिलाफ आयोग में अपील की थी. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लिया और तत्कालीन पुलिस को दोषी पाते हुए यह जुर्माना लगाया है. दीपक साह की मां ने आयोग में तीन पदाधिकारियों पर ज्यादती करने की शिकायत की थी. इस मामले में तत्कालीन पुलिस कप्तान केएस अनुपम के नेतृत्व में पुलिस ने दीपक साह को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी की थी. अभी भी यह मामला कोर्ट में है. दीपक साह की मां ने बताया है कि अभी भी इस मामले में तत्कालीन कोतवाली इंस्पेक्टर कुमोद कुमार पर विभागीय कार्रवाई नहीं हुई. वह जुर्माने की राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें