भागलपुर: नाथनगर ललमटिया थाना क्षेत्र के साहेबगंज में शनिवार की सुबह अपराधियों ने सिकंदर यादव (55 वर्ष) को गोली मार कर घायल कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने चार गोलियां दागी जिसमें एक गोली सिकंदर यादव के दायीं बांह में लग गयी. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.
इसके बाद परिजनों ने घायल सिकंदर यादव को विश्वविद्यालय थाना लाया, जहां से पुलिस ने उसे जेएलएनएमसीएच भेज दिया. घटना की सूचना पाकर विश्वविद्यालय थाना और ललमटिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. अस्पताल में सिकंदर यादव ने आठ लोगों को आरोपी बनाया है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है.
बता दें कि सिकंदर यादव अपने गोतिया रामदेव यादव की हत्या के आरोप में चार माह पहले जमानत पर जेल से छूटा है. फिलहाल सिकंदर यादव का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. मामले के आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. अस्पताल में भरती सिकंदर यादव ने बताया कि सुबह शौच कर जैसे ही साहेबगंज मोहल्ले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी स्थित कायस्थ टोला लेन में अपने बासे पर पहुंचे, तभी साधो यादव,चंद्रशेखर यादव, विक्रम यादव, लालो यादव, दिनेश यादव, विरजू यादव आदि ने उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. साधो यादव ने बोला यही है गोली मारो, इस पर चंद्रशेखर यादव ने हमको गोली मार दी.