– नाथनगर पीएचसी में हुई समीक्षा बैठकफोटो- विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुर. नाथनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ उपेंद्र दास की अध्यक्षता में ग्रामीण स्वास्थ्य,स्वच्छता व पोषण कार्यक्रम को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह व स्वास्थ्य प्रबंधक विनय कुमार उपाध्याय ने सुरक्षित टीकाकरण पर विशेष रूप से बल दिया. स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि बच्चों में जानलेवा रोगों की रोकथाम के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण होता है, इसलिए स्वास्थ्य कर्मियों में गंभीरता बरती जानी चाहिए. डॉ सिंह ने कहा कि टीकाकरण की शत-प्रतिशत सुनिश्चितता के लिए बच्चों के अभिभावकों का जागरूक होना आवश्यक है. गांव-घरों में जागरूकता के लिए आशा कार्यकर्ताओं को विशेष भूमिका निभाना होगा. एनजीओ जपायबो के प्रतिनिधियों के साथ आशा कार्यकर्ताओं की प्रसवोत्तर परिवार कल्याण पर काउंसेलिंग की गयी. इस कार्यक्रम में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ के प्रतिनिधि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सुरक्षित टीकाकरण सुनिश्चित हो
– नाथनगर पीएचसी में हुई समीक्षा बैठकफोटो- विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुर. नाथनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ उपेंद्र दास की अध्यक्षता में ग्रामीण स्वास्थ्य,स्वच्छता व पोषण कार्यक्रम को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह व स्वास्थ्य प्रबंधक विनय कुमार उपाध्याय ने सुरक्षित टीकाकरण पर विशेष रूप से बल दिया. स्वास्थ्य प्रबंधक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement