24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लू हाउस का दबदबा

(200 अखबार की बुकिंग है)फोटो संख्या : 2,3फोटो कैप्सन : पुरस्कार प्रदान करते एसडीओ व उपस्थित बच्चे प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुरहेब्रोन मिशन स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को विभिन्न खेल स्पर्द्धाओं के साथ संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी राशिद आलम थे. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रतिस्पर्द्धा से […]

(200 अखबार की बुकिंग है)फोटो संख्या : 2,3फोटो कैप्सन : पुरस्कार प्रदान करते एसडीओ व उपस्थित बच्चे प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुरहेब्रोन मिशन स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को विभिन्न खेल स्पर्द्धाओं के साथ संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी राशिद आलम थे. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रतिस्पर्द्धा से बच्चों की मानसिक चेतना के साथ-साथ उनमें रचनात्मक मानसिकता का विकास होता है. प्रतियोगिता में प्रथम ब्लू हाउस 104 अंक, द्वितीय येलो हाउस 87 अंक, तृतीय ग्रीन हाउस 86 अंक एवं चतुर्थ रेड हाउस 53 अंक लाकर विजयी रहे. समापन दिवस पर म्यूजिकल चेयर, शॉटपुट, कबड्डी, टग ऑफ वार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सब जूनियर बालिका वर्ग में रौशनी प्रथम, शिफा द्वितीय तथा शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. शॉटपुट सीनियर बालक वर्ग में सत्यम ने पहला, दीपांकर ने दूसरा और रौषण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. सरिता शॉट पुट गर्ल्स में प्रथम स्थान पर रही. जबकि लवली व श्वेता क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में ग्रीन हाउस पहला, येलो दूसरा व ब्लू हाउस तीसरा स्थान हासिल किया. टग ऑफ वार के बालक वर्ग में ब्लू हाउस पहले स्थान पर रहा. येलो व रेड हाउस को क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल हुआ. मौके पर अशोक प्रसाद, अणु प्रसाद, ब्रजेश बिहारी, नेहा, फुलिन, इंग्रीट, चार्ली, हीरामणि, शिशिर झा, दीपक सनोज व राजीव सहित विद्यालय परिवार के सदस्य व अभिभावक गण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें