संवाददाताभागलपुर : ठंड के साथ बढ़ते कोहरे व धुंध का असर ट्रेनों के साथ अब लंबी दूरी के बसों पर भी पड़ने लगा है. गरीब रथ, विक्रमशिला एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी समय से काफी विलंब चल रही है, वहीं दूसरी ओर सड़क मार्ग से लंबी दूरी की बसों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. रांची, धनबाद, बोकारो, टाटा व अन्य लंबी दूरी की बस न तो समय पर भागलपुर पहुंच रही है और न ही समय से रवाना हो पा रही है. शुक्रवार को भी 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर साढ़े बारह बजे की जगह शाम चार बजे के बाद पहुंची. रात से सुबह की बस आ रही लेटकोहरे के कारण लंबी दूरी की बस विलंब से भागलपुर पहुंच रही है. डिक्शन मोड़ बस स्टैंड पर सुबह पांच से छह बजे के बीच पहुंचने वाली बस तीन से चार घंटे लेट पहुंच रही है. बोकारो से शाम छह बजे खुलने वाली बस, जिसके भागलपुर पहुंचने का समय सुबह पांच बजे है, वह सात से आठ बजे के बीच आ रही है. रांची से शाम पांच बजे खुलने वाली बस निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से अगली सुबह सात बजे पहुंच रही है. धनबाद से रात आठ बजे खुल कर अगले दिन साढ़े पांच बजे भागलपुर पहुंचने वाली और टाटा से शाम चार बजे खुलने वाली बस अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से पहुंच रही है. बस स्टैंड पर कार्यरत सुनील कुमार ने बताया कि रात से सुबह के बीच सड़क पर काफी कुहासा रहने के कारण बसों की रफ्तार धीमी कर चलानी पड़ रही है. कुहासे के कारण यात्रियों की परेशानी थोड़ी बढ़ी है. कुहासा बढ़ने से बसों के निर्धारित रनिंग पर और असर पड़ने की संभावना है.
कुहासा: लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ बस पर भी असर(ठंड के पैकेज में)
संवाददाताभागलपुर : ठंड के साथ बढ़ते कोहरे व धुंध का असर ट्रेनों के साथ अब लंबी दूरी के बसों पर भी पड़ने लगा है. गरीब रथ, विक्रमशिला एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी समय से काफी विलंब चल रही है, वहीं दूसरी ओर सड़क मार्ग से लंबी दूरी की बसों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement