भागलपुर: सीबीएसइ स्कूलों में जंक फूड पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की तैयारी कर ली है. मंगलवार को नवयुग विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों की टिफिन जांच की.
साथ ही बच्चों को हिदायत दी है कि टिफिन में जंक फूड नहीं लाये. सीबीएसइ स्कूल के जिला संयोजक चंद्रचूड़ झा ने बताया कि सीबीएसइ बोर्ड के निर्देशानुसार जिले के सीबीएसइ स्कूलों के प्रबंधन समिति को सूचना देकर कहा गया कि बच्चे के टिफिन की जांच करें. अगर बच्चे टिफिन में जंक फूड ला रहे हैं, तो कड़ी हिदायत देकर उन्हें मना करे.
स्थानीय लोगों की मदद से स्कूल के बाहर लगने वाली जंक फूड की दुकान को हटवायें. श्री झा ने बच्चों के अभिभावकों और जनता से भी अपील की है कि स्कूल प्रशासन के इस अभियान में शामिल होकर स्कूल के आसपास के क्षेत्रों में जंक फूड की दुकान नहीं लगने दें.