भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल में मरीजों को भोजन देनेवाली एजेंसी सोमवार से बदल गयी. अब यह जिम्मेवारी तन्मय सेल्स एंड सर्विस को सौंपी गयी है. नयी एजेंसी के काम संभालने पर पहले दिन सोमवार को भोजन बांटने की व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही.
मरीजों को न तो समय पर नाश्ता मिला न भोजन और न ही इमरजेंसी के मरीजों को नाश्ता व दूध नसीब हुआ. मरीजों का कहना था कि रोज तो मिलता था पर सोमवार को नहीं मिला.
वहीं नयी एजेंसी के संचालक पवन गुप्ता का कहना है कि पूर्व की एजेंसी ने न तो समय पर सामान हैंड ओवर किया न ही जगह दिया. रात भर ऑडिटोरियम के पास सामान रख कर सुबह के नाश्ता व भोजन की तैयारी की गयी. एक-दो दिनों में व्यवस्था ठीक हो जायेगी. इस पूरे मामले पर जब अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला.