भागलपुर : टीएनबी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी एरियर का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित हैं. कर्मियों ने प्रधानाचार्य को आवेदन सौंप कर आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय की टालमटोल नीति के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है. उनका कहना है कि विश्वविद्यालय व स्नातकोत्तर विभागों के कर्मचारियों को एक सप्ताह पूर्व ही भुगतान हो चुका है. टीएनबी कॉलेज ने एक सप्ताह पहले ही विश्वविद्यालय को दावा विवरणी भेज दी है.
बावजूद इसके भुगतान करने में विश्वविद्यालय गंभीरता नहीं बरत रहा. इसके लिए प्रधानाचार्य को पहल करने की मांग की है. भुगतान नहीं होने की स्थिति चार जुलाई से उपस्थिति दर्ज करते हुए कलमबंद आंदोलन करने की चेतावनी दी है. एरियर की मांग करनेवालों में शशि प्रसाद सिंह, दीपक कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, विभाष चंद्र झा, बमबम प्रसाद सिंह, कृपाधर मंडल, कार्तिक चंद्र चक्रवर्ती, योगेश कुमार, नवनीत कुमार झा, केके मिश्र, भरोसी मंडल, नवनी रंजन आचार्य, नरेश झा, जवाहर राय, सतीश मंडल, योगेंद्र ठाकुर, आलोक ठाकुर, मो नईम, विरेंद्र प्रसाद, चंदर यादव, विनय राम, रामदेव यादव आदि शामिल हैं.
* टीएनबी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्रधानाचार्य को दी चेतावनी
* एरियर भुगतान करने में विश्वविद्यालय पर लगाया टालमटोल करने का आरोप