28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गठित टीम करेगी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच

जगदीशपुर: प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. बैठक में आंगनबाड़ी के मुद्दे पर सदन गरम रहा. चांदपुर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार साह व अन्य सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्याप्त अनियमितता का मुद्दा उठाया. राजीव कुमार साह ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण की जानकारी लोगों […]

जगदीशपुर: प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. बैठक में आंगनबाड़ी के मुद्दे पर सदन गरम रहा. चांदपुर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार साह व अन्य सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्याप्त अनियमितता का मुद्दा उठाया. राजीव कुमार साह ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण की जानकारी लोगों को नहीं दे वितरण पंजी पर फर्जी हस्ताक्षर कराया जाता है.

टीएचआर वितरण व उसकी पंजी की नियमित जांच होनी चाहिये. उपस्थित सदस्यों ने आरोप लगाया कि जब सीडीपीओ केंद्र का निरीक्षण करते हैं तो उन्हें 40 बच्चा केंद्र में उपस्थित मिलता है, जबकि प्रतिनिधि के द्वारा जांच करने पर केंद्रों पर पांच से सात बच्चे ही नजर आते हैं.

बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व में गठित पांच सदस्यीय निगरानी टीम को पुन: अस्तित्व में लाकर आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करायी जायेगी. बलुआचक पंचायत के मुखिया संजय कुमार यादव ने इंदिरा आवास पर आवाज उठाया. कहा कि इंदिरा आवास सहायकों के द्वारा लाभुकों की जो सूची बनायी जाती है वह काफी दोषपूर्ण है. लाभुकों की सूची ग्राम सभा की बैठक कर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की सहमति से बननी चाहिये. बीडीओ ने भी इस प्रस्ताव को मानते हुए अमल में लाने का निर्देश दिया. बैठक में मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पीएचइडी सहित विभिन्न विभागों की समस्याओं पर चर्चा हुई. आपूर्ति विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों की गैर मौजूदगी में काफी हंगामा हुआ. बैठक में पूर्व प्रमुख व पंचायत समिति बीबी नूरी, मुखिया संजय कु. यादव, विनोद पासवान, प्रतिभा कुमारी, अनिरुद्ध महतो, पंसस अनारसी तांती, धनंजय पासवान, पुतुल देवी, मो मोअज्जम, मेराज बक्स, रेहान आलम व पंचायतों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें