भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थानांतर्गत पुलिस हिरासत में बीती देर रात एक संदिग्ध अपराधी की मौत हो गयी.
पुलिस निरीक्षक जेएन ठाकुर ने आज बताया कि वर्ष 2006 के एक मामले में फरार चल रहे रामतांती और उसके पुत्र सनोज तांती को गिरफ्तार करने पुलिस बीती रात पाखडपुर गांव गयी थी. पुलिस के पहुंचते ही सनोज तांती फरार हो गया, जबकि उसके पिता रामतांती को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आयी. पुलिस ने बताया रामतांती ने पुलिस स्टेशन लाने के बाद ही सीने में दर्द की शिकायत की थी. उसे बेहतर इलाज के लिये जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बीती देर रात उसकी मौत हो गयी.
रामतांती के परिजन ने पुलिस की पिटाई से उनकी मौत होने का आरोप लगाया है. ठाकुर ने मृतक के परिजन के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि रामतांती पूर्व से ही दिल के मरीज थे.