संवाददाता,भागलपुर. अगले वर्ष से सभी केंद्रीय विद्यालयों (सेंट्रल स्कूल) में स्टूडेंट्स की फीस ऑनलाइन जमा की जा सकेगी. अब तक फीस जमा करने का तरीका ऑफलाइन ही था. स्टूडेंट्स या अभिभावकों को स्कूल जाकर ही फीस जमा करना पड़ता था. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. अब सभी केंद्रीय विद्यालयों में इंटरनेट से फीस जमा होगी. केंद्रीय विद्यालयों में तीन-तीन महीने की फीस जमा ली जाती है. इस वर्ष के अंत तक दिसंबर तक की फीस अक्तूबर के शुरुआत में ही ली जा चुकी है. अगली तिमाही जनवरी से मार्च तक की फीस वर्ष 2015 जनवरी में ऑनलाइन मोड से ही ली जायेगी. केंद्रीय विद्यालय मुख्यालय से सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है.अभिभावकों को किया जा रहा ट्रेंडऑनलाइन सुविधा के लिए अभिभावकों से उनके मोबाइल नंबर, इ-मेल व बैंक खाता संबंधी जानकारी मांगी जा रही है. अभिभावकों को स्कूल बुला कर ऑनलाइन फीस भरने का तरीका सिखाये जाना है. राज्य के कई स्कूलों में अभिभावकों को ऑनलाइन पेमेंट करना सिखाया भी जा रहा है. अभिभावक अथवा स्टूडेंट अपनी फीस यूनियन बैंक के जरिये भर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन के अनुसार देश भर में फीस जमा करने का कांट्रेक्ट यूनियन बैंक को मिला है. इसके लिए बैंक हर बच्चे का एक ऑनलाइन आइडी जेनरेट कर स्कूल प्रबंधन को देगा. इसी आइडी से हर तिमाही स्कूल फीस जमा हो पायेगी.
केंद्रीय विद्यालयों में अब ऑनलाइन जमा होगी स्कूल फीस
संवाददाता,भागलपुर. अगले वर्ष से सभी केंद्रीय विद्यालयों (सेंट्रल स्कूल) में स्टूडेंट्स की फीस ऑनलाइन जमा की जा सकेगी. अब तक फीस जमा करने का तरीका ऑफलाइन ही था. स्टूडेंट्स या अभिभावकों को स्कूल जाकर ही फीस जमा करना पड़ता था. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. अब सभी केंद्रीय विद्यालयों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement