19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी पप्पू सोनार पर सीसीए लगाने की तैयारी

– गिरफ्तारी के बाद पुलिस भेजेगी डीएम को प्रस्तावपूर्व में भी उस पर कई आपराधिक मामले हैं दर्जज्यादातर मामलों में है बेल आउट संवाददाता, भागलपुर अपराधी पप्पू सोनार उर्फ पप्पू साह पर तातारपुर पुलिस सीसीए लगाने की तैयारी कर रही है. पप्पू के आतंक से मोहल्ले के लोग परेशान हैं. उसकी गिरफ्तारी को लेकर शनिवार […]

– गिरफ्तारी के बाद पुलिस भेजेगी डीएम को प्रस्तावपूर्व में भी उस पर कई आपराधिक मामले हैं दर्जज्यादातर मामलों में है बेल आउट संवाददाता, भागलपुर अपराधी पप्पू सोनार उर्फ पप्पू साह पर तातारपुर पुलिस सीसीए लगाने की तैयारी कर रही है. पप्पू के आतंक से मोहल्ले के लोग परेशान हैं. उसकी गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को मोहल्लेवासी सड़क पर उतर आये थे और आगजनी कर घंटों सड़क जाम किया था. पूर्व में भी पप्पू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. ज्यादातर मामले में वह बेल आउट है. पप्पू के बढ़ते आतंक को देखते हुए तातारपुर पुलिस उस पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव तैयार कर रही है. पप्पू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीएम के पास भेजेगी. वैसे पूर्व में जिले के नौ अपराधियों पर तत्कालीन एसएसपी राजेश कुमार ने सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीएम को भेजा था. क्या है सीसीएवैसे अपराधी जिनके बाहर रहने से हमेशा विधि-व्यवस्था और लोक शांति भंग होने का खतरा बना रहता है. इन अपराधियों पर बिहार राज्य अपराध नियंत्रण अधिनियम-1981 के तहत कार्रवाई की जाती है. प्रस्ताव के साथ सारे अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड तैयार कर एसएसपी जिलाधिकारी को भेजते हंै. पहले इन पर हो चुका है सीसीए लगाने का प्रस्तावमिथुन कहार : आदमपुर थानाविकास साह : जगदीशपुर थानाअमित साह : जगदीशपुर थानाशाहनवाज उर्फ सिंटू : इशाकचक थानाजयप्रकाश यादव : पीरपैंती थानापंकज यादव : पीरपैंती थानासुरेंद्र उर्फ डबलू : सुलतानगंज थानासुभाष मंडल : लोदीपुर थानाशिवदानी पटेल : रसलपुर थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें