27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरहाल में हो शत-प्रतिशत होम डिलिवरी : एसडीओ

– गैस वितरण व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक कहलगांव. अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक कर वितरण की समीक्षा की. गैस एजेंसी संचालकों को गैस की उपलब्धता की सूची, गैस कनेक्शन के लिए आवेदकों की सूची, बीपीएल उपभोक्ताओं की सूची व पिछले तीन माह में […]

– गैस वितरण व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक कहलगांव. अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक कर वितरण की समीक्षा की. गैस एजेंसी संचालकों को गैस की उपलब्धता की सूची, गैस कनेक्शन के लिए आवेदकों की सूची, बीपीएल उपभोक्ताओं की सूची व पिछले तीन माह में जिन उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध करायी गयी है, उनकी सूची के साथ आने को कहा गया था. लेकिन, कोई भी एजेंसी संचालक इन कागजातों के साथ नहीं आया. एसडीओ ने तीन दिन के अंदर मांगे गये कागजात सौंपने को कहा. एआर गैस एजेंसी व बबीता गैस एजेंसी के प्रतिनिधि अनुपस्थित थे. इनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. अगली बैठक में दोनों एजेंसी के संचालकों को हर हाल में उपस्थित होने को कहा गया है. बैठक में सभी गैस संचालकों को शत-प्रतिशत होम डिलिवरी करने, निर्धारित दर व सही वजन के साथ गैस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में एडीएसओ राम प्रकाश चौधरी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात के अलावा स्टार गैस एजेंसी सन्हौला, पीके कुकिंग गैस एजेंसी पीरपैंती, एनटीपीसी इंप्लॉयी कंयूमर सोसाइटी गैस एजेंसी के संचालक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें