27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय दिलाने में करूंगा मदद

-तपस्वी नर्सिंग होम प्रकरण को लेकर पीडि़ता के पति ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा ज्ञापनफोटो नंबर: सुरेंद्र जीसंवाददाता, भागलपुरतपस्वी नर्सिंग होम प्रकरण को लेकर गुरुवार को पीडि़ता के पति विशाल तिवारी ने सैंडिंस कंपाउंड स्टेडियम में संपर्क यात्रा पर आये पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंप कर आरोपी डॉक्टर मृत्युंुजय चौधरी की […]

-तपस्वी नर्सिंग होम प्रकरण को लेकर पीडि़ता के पति ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा ज्ञापनफोटो नंबर: सुरेंद्र जीसंवाददाता, भागलपुरतपस्वी नर्सिंग होम प्रकरण को लेकर गुरुवार को पीडि़ता के पति विशाल तिवारी ने सैंडिंस कंपाउंड स्टेडियम में संपर्क यात्रा पर आये पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंप कर आरोपी डॉक्टर मृत्युंुजय चौधरी की गिरफ्तारी व उचित कार्रवाई की मांग की. श्री तिवारी ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय दिलाने में पूरी मदद करने का भरोसा दिया और कहा कि 164 का बयान कराइये. कानून अपना काम करेगा. इसके बाद आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी से कोई नहीं रोक सकता है. सौंपे गये ज्ञापन में पीडि़ता अमृता तिवारी ने नर्सिंग होम में उनके साथ हुई घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि घटना के बाद उल्टे उनके परिजनों की पिटाई की गयी. एएसपी वीणा कुमारी, एसडीओ सुनील कुमार, आइएमए अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह एवं नगर विधायक अजीत शर्मा की मिलीभगत से आरोपी को घटना स्थल से भगा दिया गया. आरोपी डॉक्टर मृत्युंजय कुमार की अग्रिम जमानत रद्द कर दी गयी है. घटना के 20 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सका है. आरोपी को पकड़ने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से आरोपी डॉक्टर को भगाने में संलिप्त अधिकारी पर कार्रवाई, मामले को स्पीडी ट्रायल के तहत निबटाने, सीआइडी को जांच नहीं सौंपने आदि की मांग की है. ज्ञापन सौंपने के दौरान देवज्योति मुखर्जी व अन्य परिजन शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें