28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली विचौलियों के हाथ

सन्हौला. सन्हौला प्रखंड में राजस्व वसूली, म्यूटेशन, जाति, आय, आवासीय, एलपीसी सहित सभी राजस्व संबंधी कार्य के लिए लोगों को बिचौलियों के पास ही जाना पड़ता है. सन्हौला अंचल में आठ हल्का हैं और राजस्व कर्मी सिर्फ तीन. राजस्व कर्मी प्रमोद तिवारी, प्रदीप लाल और अशोक कुमार कार्यरत हैं. प्रखंड की 18 पंचायतों में से […]

सन्हौला. सन्हौला प्रखंड में राजस्व वसूली, म्यूटेशन, जाति, आय, आवासीय, एलपीसी सहित सभी राजस्व संबंधी कार्य के लिए लोगों को बिचौलियों के पास ही जाना पड़ता है. सन्हौला अंचल में आठ हल्का हैं और राजस्व कर्मी सिर्फ तीन. राजस्व कर्मी प्रमोद तिवारी, प्रदीप लाल और अशोक कुमार कार्यरत हैं. प्रखंड की 18 पंचायतों में से 10 पंचायत सन्हौला, महेशपुर, ताड़र, फाजिलपुर, सकरामा, भुडि़या, महियामा, पोठिया, अमडीहा, बोडा पाठकडीह, माधोपुर, बथानी, कमालपुर-श्रीचक को प्रमोद तिवारी देख रहे हैं. बांकी दो कर्मचारी के जिम्मे आठ पंचायत का काम है. राजस्व कर्मचारी की कमी के कारण जमीन संबंधी विवाद सुलझ नहीं पा रहा है. इस कारण जगह-जगह मारपीट भी होती रहती है. पूर्व मुखिया खुर्शीद आलम, परमेश्वर दास, हमीद मंसुरी, मो मुख्तार, रूपेश सिन्हा ने बताया कि लगान रसीद, एलपीसी दाखिल-खारिज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लगान वसूली के लिये अंचल का चक्कर काटना पड़ता है. अंचलाधिकारी उदय शंकर ने बताया कि आठ की जगह सिर्फ तीन राजस्व कर्मचारी होने के कारण कार्य प्रभावित होता है. इस संबंध में कई बार जिला को लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें