21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई रखें, डेंगू से बचें

भागलपुर: जिले में फिर डेंगू ने दस्तक दे दी है. इसी माह पिछले वर्ष भी जिला में डेंगू का प्रकोप बढ़ा था जिसमें सुलतानगंज के अधिकतर मरीज थे. इसके बाद जिले के लगभग सभी प्रखंडों व शहर के हर इलाके में यह बीमारी फैल गयी थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर-निगम के अधिकारियों के […]

भागलपुर: जिले में फिर डेंगू ने दस्तक दे दी है. इसी माह पिछले वर्ष भी जिला में डेंगू का प्रकोप बढ़ा था जिसमें सुलतानगंज के अधिकतर मरीज थे. इसके बाद जिले के लगभग सभी प्रखंडों व शहर के हर इलाके में यह बीमारी फैल गयी थी.

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर-निगम के अधिकारियों के साथ तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बैठक कर शहर की सफाई व्यवस्था व फॉगिंग मशीन से छिड़काव कराने का निर्देश दिया था. इस बार जब थोड़ी सी बारिश होती है तो पूरा शहर कीचड़मय हो जाता है. मच्छरों का प्रकोप भी शहर में बढ़ गया है. पिछली बार डेंगू के लगभग 500 मरीजों की जांच के बाद इलाज किया गया था, जिसमें 127 मरीजों की जांच सिर्फ सदर अस्पताल में की गयी थी.

ये हैं लक्षण
तेज बुखार आना
कमजोरी आना
रह-रह कर चमकी आना
प्लेटलेट्स काउंट कम हो जाना

ऐसे करें बचाव
घरों में पानी का जमाव न होने दें
घर के आसपास या बेड रूम में गमले न रखें
मच्छरदानी लगा कर सोएं
बरतन में पानी अधिक दिनों तक स्टोर कर न रखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें