24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़

फोटो : -दियारा का अपराधी घोघल गिरफ्तार-मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी-एक रेगूलर राइफल व तीन बिंदोलिया बरामद-पुलिस ने चौथम के सोनवर्षा के सोती के समीप किया गिरफ्तार-लगभग दो दर्जन मामलों का वांछित अपराधी था घोघल-एक घोड़े व एक भैंस की हुई मौत, एक महिला भी घायलप्रतिनिधि, चौथम (खगडि़या)जिले के दियारा क्षेत्र का आतंक घोघल यादव […]

फोटो : -दियारा का अपराधी घोघल गिरफ्तार-मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी-एक रेगूलर राइफल व तीन बिंदोलिया बरामद-पुलिस ने चौथम के सोनवर्षा के सोती के समीप किया गिरफ्तार-लगभग दो दर्जन मामलों का वांछित अपराधी था घोघल-एक घोड़े व एक भैंस की हुई मौत, एक महिला भी घायलप्रतिनिधि, चौथम (खगडि़या)जिले के दियारा क्षेत्र का आतंक घोघल यादव को पुलिस ने शुक्रवार को चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के समीप बहनेवाले सोती के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस क्रम में घोघल के दो साथी भाग गये. पुलिस ने उसके पास से एक रेगुलर राइफल व तीन बिंदोलिया बरामद किया, जिसमें गोलियां भरी हैं. इस घटना में घोघल यादव का घोड़ा व एक भैंस की मौत हो गयी, जबकि एक महिला भी गोली लगने से घायल हो गयी. पुलिस उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है.एसपी किम को सूचना मिली थी कि घोघल तीन साथियों के साथ अपने गांव सोनवर्षा आया हुआ है. इस सूचना पर एसपी ने एएसपी बिमलेश चंद्र झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष रंजीत रजक, चौथम थानाध्यक्ष शशि कुमार व नगर थाना के एसआइ कपिलदेव कुमार को शामिल किया गया, जबकि महेशखूंट थानाध्यक्ष मणिभूषण, मानसी थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी को घेराबंदी करने का निर्देश दिया. पुलिस जब उक्त सोती के पास पहुंची तो घोघल अपने साथियों के साथ फायरिंग करने लगा. इस पर पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गयी. इस दौरान घोघल के दो और सहयोगी भाग गये, जबकि घोघल ने पुलिस का शिकंजा कसते देख सरेंडर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें