तसवीर : सुरेंद्र – पुराना एडीएम ऑफिस की घटना संवाददाता, भागलपुर कोषागार के पीछे पुराना एडीएम ऑफिस के एक कमरे में एक वृद्धा को भूलवश एक कर्मचारी ने बंद कर दिया. इस पर महिला ने जम कर हंगामा किया. बाद में उक्त कर्मचारी आया और कमरे का ताला खोला. इसके बाद वृद्धा कमरे से आजाद हुई. वृद्धा सुषमा देवी बरियारपुर की रहने वाली है. वह इलाज के लिए भागलपुर आयी थी. महिला ने बताया कि थक जाने से कारण वह कचहरी परिसर स्थित पुराने एडीएम ऑफिस की सीढ़ी के पास जाकर बैठ गयी. उस ऑफिस के एक कमरे में अरुण कुमार नाम एक स्टाफ रहता है, जो प्रशासन के किसी विभाग में कार्यरत है. थकी-हारी वृद्ध महिला को देख अरुण को दया आ गयी और वह वृद्धा को अपने कमरे में ले आया. वहां वृद्धा सो गयी. इस दौरान अरुण के ऑफिस जाने के समय हो गया. सो, उसने महिला को नहीं से नहीं जगाया और कमरे को बाहर से ताला बंद कर ऑफिस चला गया. कुछ देर बाद वृद्धा की नींद खुली तो वह घबरा गयी. कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. वृद्धा कमरे के भीतर से ही चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुन कर कोर्ट के कई अधिवक्ता व अन्य लोग वहां जमा हो गयी. आनन-फानन में अरुण को सूचना दी गयी. वह दौड़े-दौड़े आया और कमरे का दरवाजा खोला. इसके बाद वृद्धा कमरे से बाहर निकली और बरियारपुर के लिए रवाना हो गयी.
BREAKING NEWS
वृद्धा को कमरे में बंद किया, हंगामा
तसवीर : सुरेंद्र – पुराना एडीएम ऑफिस की घटना संवाददाता, भागलपुर कोषागार के पीछे पुराना एडीएम ऑफिस के एक कमरे में एक वृद्धा को भूलवश एक कर्मचारी ने बंद कर दिया. इस पर महिला ने जम कर हंगामा किया. बाद में उक्त कर्मचारी आया और कमरे का ताला खोला. इसके बाद वृद्धा कमरे से आजाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement