भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा में रविवार को एक नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर शव को दुपट्टा के सहारे पंखा से लटका दिया गया. घटना के बाद पति फरार हो गया. नसरीन (20 वर्ष) की शादी 19 अक्तूबर को हुई थी. वह तीन नवंबर को पति अयूब के साथ अपने ससुराल […]
भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा में रविवार को एक नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर शव को दुपट्टा के सहारे पंखा से लटका दिया गया. घटना के बाद पति फरार हो गया. नसरीन (20 वर्ष) की शादी 19 अक्तूबर को हुई थी. वह तीन नवंबर को पति अयूब के साथ अपने ससुराल भोपाल से मायका बरहपुरा आयी थी. घटना नसरीन के मायके में हुई है.
नसरीन के पिता मो अब्बास के बयान पर पति अयूब और उसकी मां रौशन के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भाई ने पकड़ने की कोशिश की, तो भागा : अब्बास ने बताया कि शनिवार रात दस बजे उनकी मुलाकात बेटी-दामाद से हुई थी. खाना खाकर सभी सो गये. सुबह वह काम पर चले गये. वहीं पर उन्हें सूचना मिली कि घर पर अयूब (दामाद) नसरीन (बेटी) की हत्या कर भाग गया है. उन्होंने बताया कि सुबह उनके काम पर जाने के बाद उनकी पत्नी आइशा टहलने के लिए ईदगाह गयी थी. इसी दौरान दामाद अयूब ने घटना को अंजाम दिया. अब्बास के मुताबिक रात में कमरे से दामाद और बेटी में लड़ाई हुई थी.
इसकी आवाज बाहर आ रही थी. उन लोगों को लगा कि पति-पत्नी के बीच का विवाद है, हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. उनके अनुसार जिस समय नसरीन की हत्या कर शव को पंखे से लटकाया गया, उस समय घर पर नसरीन का छोटा भाई नसरू और दादी थे. दोनों सोये हुए थे. कमरे से आवाज सुन कर नसरीन की दादी जग गयी और उन्होंने अपने पोते नसरू को उठाया. नसरू जब उठ कर कमरे में गया, तो उसने देखा कि अयूब नसरीन की लाश पंखे से लटका रहा था. नसरू को देख अयूब घबरा गया और वहां से भागने लगा. नसरू ने पकड़ना भी चाहा, लेकिन अयूब वहां से भागने में सफल रहा.
दहेज में चार लाख रुपये व बाइक की मांग : पिता ने बताया कि शादी के दिन अयूब की मां रौशन अचानक चार लाख रुपये और बाइक की मांग करने लगी. उस समय किसी तरह समझा-बुझा कर मामला सुलझाया गया, लेकिन शादी के बाद पैसे और बाइक की मांग को लेकर नसरीन को प्रताड़ित किया जाने लगा. मांग पूरी नहीं होने पर नसरीन की हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या में बदलने के लिए शव को दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एएसपी वीणा कुमारी व इशाकचक इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.