फोटो मनोज :- मुहर्रम की दसवीं को शिया समुदाय के सभी इमामबाड़ों पर मजलिस, नौहा, मरसिया व मातम का दौर चलता रहासंवाददाता, भागलपुरमुहर्रम की दसवीं तारीख (यौमे अशूरा) मंगलवार को शिया समुदाय के सभी इमामबाड़ों पर जिक्र-ए-हुसैन और उनके अनुयायी की शहादत के बारे में मजलिस होती रही. बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा असानंदपुर सहित अन्य शिया इमामबाड़ों मरसिया व नौहा ख्वानी का दौर चलता रहा. बड़ा इमामबाड़ा से जुलजना (घोड़ा), अलम व ताबूत का जुलूस निकाला गया, जो हजरत इमाम हुसैन की सवारी हुआ करता था. जुलूस असानंदपुर मोहल्ले का भ्रमण करते हुए बड़ा इमामबाड़ा पहुंच कर समाप्त हो गया.मगरिब की नमाज के बाद बड़ा इमामबाड़ा में आयोजित शाम-ए-गरीबा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैयद मौलाना डॉ मुसलिम ने मजलिस में हजरत इमाम हुसैन के शहादत का तजकीरा किया. उन्होंने हजरत इमाम हुसैन का वफादार घोड़ा (जुलजना) के बारे में बताया. मौलाना ने कहा कि एक तरफ जहां हजरत इमाम हुसैन अल्लाह को याद कर रहे थे, वहीं यजीद की फौज हजरत इमाम हुसैन के लोगों का खेमा जला रहे थे. लोगों पर जुल्म बरपा रहे थे. इस दौरान नौहा ख्वानी व मरसिया समर मेहंदी, जावेद नकवी, दिलावर हुसैन, जावेद मेहंदी व जावेद फिरदौसी ने पढ़ी. छोटा इमामबाड़ा में शाम-ए-गरीबा मौलाना सैयद फजले हसन ने पढ़ी. जिला वक्फ बोर्ड के सचिव जीजाह हुसैन ने बताया कि बुधवार को बड़ा इमामबाड़ा से अलम का जुलूस निकाला जायेगा. इसमें जंजीरी मातम होगा. करबला मैदान शाहजंगी पहुंच कर पहलाम होगा.
BREAKING NEWS
बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर से जुलजना जुलूस निकाला
फोटो मनोज :- मुहर्रम की दसवीं को शिया समुदाय के सभी इमामबाड़ों पर मजलिस, नौहा, मरसिया व मातम का दौर चलता रहासंवाददाता, भागलपुरमुहर्रम की दसवीं तारीख (यौमे अशूरा) मंगलवार को शिया समुदाय के सभी इमामबाड़ों पर जिक्र-ए-हुसैन और उनके अनुयायी की शहादत के बारे में मजलिस होती रही. बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा असानंदपुर सहित अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement