24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोराडीह के मुहर्रम जुलूस पर पटना की नजर

भागलपुर : त्योहार के दौरान गोराडीह के सूर्य महल तालाब के विवाद को लेकर यहां के मुहर्रम जुलूस पर भागलपुर से लेकर पटना तक की नजर थी. पिछले दो दिनों से गांव में तनाव चल रहा था. इस कारण मुहर्रम का जुलूस और पहलाम शांति पूर्वक निकालना पुलिस-प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं […]

भागलपुर : त्योहार के दौरान गोराडीह के सूर्य महल तालाब के विवाद को लेकर यहां के मुहर्रम जुलूस पर भागलपुर से लेकर पटना तक की नजर थी. पिछले दो दिनों से गांव में तनाव चल रहा था. इस कारण मुहर्रम का जुलूस और पहलाम शांति पूर्वक निकालना पुलिस-प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी. लेकिन दो दिनों की घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पुलिस मुख्यालय के अधिकारी पल-पल की जानकारी ले रहे थे. डीएम-एसएसपी पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए थे. माछीपुर के लोगों मिला भरपूर सहयोगमुहर्रम जुलूस के दौरान माछीपुर के लोगों का पुलिस और प्रशासन को भरपूर सहयोग मिला. माछीपुर के बुद्धिजीवी और अमन पसंद लोग पुलिस और प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे थे. जुलूस में शामिल युवकों को अनुशासन में रहने की अपील कर रहे थे. प्रशासन को मंच ने दिया धन्यवादसूर्यमहल पोखर में शांति पूर्वक पहलाम कराने पर जन चेतना व सदभावना मंच के संयोजक मनजर आलम ने पुलिस और प्रशासन को धन्यवाद दिया है. मनजर ने कहा कि डीएसपी राकेश कुमार विशेष रूप से धन्यवाद के पात्र हैं. क्योंकि इन्होंने लगातार तीन दिनों तक कैंप कर पूरी स्थिति को संभाला. मंच ने इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग प्रशासन की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें