भागलपुर: सिविल सजर्न डॉ उदय शंकर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को दिन के एक बजे बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सदर अस्पताल में कार्यरत अनुबंध डाटा ऑपरेटर देवाशीष पांडे द्वारा लिखित आवेदन पर वार्ता हुई. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीबी मिश्र, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोप गुट) जिला शाखा भागलपुर के अध्यक्ष राजेश कुमार मंडल, जिला मंत्री उमेश प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार पांडे आदि उपस्थित थे.
वार्ता के दौरान प्रतिनियुक्त अनुबंध दंत चिकित्सक डॉ उज्ज्वल कुमार एवं डॉ रेणुका दुबे द्वारा कहे गये अपशब्दों के संदर्भ में उनके द्वारा खेद जताया गया है एवं भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न होने का आश्वासन दिया गया है.
देवाशीष पांडे ने भी अवसर पर खेद व्यक्त किया. अंतत: उपरोक्त बयान के आलोक में सभी पदाधिकारियों एवं संगठन के बीच समझौता कर मामले को शांत किया गया. लोक नायक जय प्रकाश नारायण सदर अस्पताल भागलपुर में अनुबंध पर प्रतिनियुक्त दंत चिकित्सक डॉ रेणुका दुबे एवं डॉ उज्जवल कुमार ने डाटा सेंटर ऑपरेटर देवाशीष कुमार पांडे को अपशब्द कहे थे.