24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पुलिसकर्मी निलंबित

भागलपुर : जीरोमाइल चौक पर ट्रक चालकों से वसूली करने के आरोप में एसएसपी विवेक कुमार ने जीरोमाइल थाना के जमादार समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. ये लोग जीरोमाइल थाना के सामने से गुजरनेवाले हर ट्रक से वसूली कर रहे थे. किसी ने पुलिसकर्मियों को वसूली करते कैमरे में कैद किया और […]

भागलपुर : जीरोमाइल चौक पर ट्रक चालकों से वसूली करने के आरोप में एसएसपी विवेक कुमार ने जीरोमाइल थाना के जमादार समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. ये लोग जीरोमाइल थाना के सामने से गुजरनेवाले हर ट्रक से वसूली कर रहे थे. किसी ने पुलिसकर्मियों को वसूली करते कैमरे में कैद किया और उसकी फुटेज डीआइजी और एसएसपी को भेज दी.
इसके बाद एसएसपी ने यह कार्रवाई की. निलंबित होनेवालों में जमादार पीके यादव व दो जवान शामिल हैं. एसएसपी ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा एएसपी फरोगुद्दीन को सौंपा है. सूत्रों ने बताया कि जीरो माइल चौक पर हर रात एक ट्रक चालक से 10 रुपये की वसूली होती है. एक रात में एक हजार से अधिक ट्रकचौक से गुजरता है. रात्रि गश्ती में शामिल पुलिस चौक पर जीप लगा कर हर दिन वसूली करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें