भागलपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में चार दिवसीय चलनेवाले प्रदेश अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उदघाटन रविवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो कामख्या प्रसाद , प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार व क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर श्री प्रवीण ने छात्रों से कहा कि संगठित व अनुशासित होकर समाज व देश की भलाई के लिए काम करे. वर्तमान समय में तुष्टिकरण की राजनीति शिक्षा क्षेत्र में अपना पैर पसार रही है. शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के नाम पर देश भर में सेमेस्टर प्रणाली अपनायी जा रही है. जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा का निजीकरण के नाम पर शिक्षा का व्यापार किया जा रहा है. इससे शिक्षा जगत को हानि पहुंच रही है. श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार की गलत नीतियों का संगठन विरोध करती है.
ऐसा करनेवाले यूपीए सरकार को सत्ता से बेदखल किया जायेगा. अभ्यास वर्ग के पहले दिन छात्रों को संगठनात्मक कार्य, सक्षम इकाई, परिसर इकाई, व्यावहारिक प्रशिक्षण, स्वामी विवेकानंद के 150 वर्ष व अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया. अभ्यास वर्ग में संगठन प्रदेश मंत्री निखिल रंजन, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राम नरेश सिंह, अखिल भारतीय जनजाति छात्र प्रमुख विक्रांत खंडेवाल, नेपाल विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री दीपक अधिकारी, उमेश कुमार ने छात्रों को विभिन्न विषयों पर जानकारी दी.
सूबे के 31 जिलों से संगठन के छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर अमिल दुबे, सुग्रीव कुमार, विरेंद्र कुमार, शिव शंकर सरकार, रंजन आर्य, रोशन सिंह, आशीष सिन्हा, अमित,
राहुल कुमार, राजेश सिन्हा, बजरंग बिहारी, आशुतोष, मुकेश सिंह, प्रो सुबोध, राजीव मुन्ना, प्राणिक वाजपेयी आदि उपस्थित थे.