28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलेगी मां की थपकी और पापा का प्यार

भागलपुर: इन मासूमों को यह पता कहां कि दिवाली में पटाखे और फुलझड़ियां खरीदने के पैसे पापा से मांगने का एहसास क्या होता है. दादी को दीये का पलीता बनाते देख कितनी खुशी मिलती है. मां के हाथों के पकवान की खुशबू कैसी होती है. इन्हें तो न ही घर का एहसास है और न […]

भागलपुर: इन मासूमों को यह पता कहां कि दिवाली में पटाखे और फुलझड़ियां खरीदने के पैसे पापा से मांगने का एहसास क्या होता है. दादी को दीये का पलीता बनाते देख कितनी खुशी मिलती है. मां के हाथों के पकवान की खुशबू कैसी होती है. इन्हें तो न ही घर का एहसास है और न ही मां की थपकी का.

पर इन्हीं में से चार मासूम अनाथ बच्चों को अब यह कमी नहीं खलेगी. उन्हें मां का दुलार मिलेगा और पापा का प्यार भी. हम बात कर रहे हैं नाथनगर स्थित रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय में रहनेवाले बच्चों की. यह दिवाली अनाथालय के चार बच्चों के लिए जीवन का बड़ा उपहार लेकर आया है. चार अलग-अलग अभिभावकों ने अनाथालय से चार बच्चों को गोद लेने के लिए आवेदन दिया है.

इनमें दो लड़के हैं और दो लड़कियां हैं. सभी बच्चों की उम्र दो माह के अंदर की है. अनाथालय अधीक्षक दिवाकर चौधरी ने बताया कि 85 बच्चे अनाथालय में रह रहे हैं. फिलहाल चार बच्चों को गोद देने की प्रक्रिया चल रही है. इस साल दिसंबर तक चारों बच्चों को माता-पिता मिल जायेंगे. उन्होंने बताया कि इन बच्चों के जीवन की सबसे बड़ी दिवाली है. प्रभारी मिल्टन कुमार नंदी ने बताया कि इन चारों बच्चों के लिए यह बेहद खूबसूरत पल है. यह नसीब हर अनाथ को कहां मिलता.

किसी ने बनाया हुक्कापाती तो किसी ने घरकुंडा

रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय, नाथनगर में बुधवार को सारे बच्चे काफी व्यस्त थे. घरकुंडा बना कर तैयार कर चुके थे. सिर्फ उस पर चूना करना बाकी रह गया था. शीला, बबीता, पिंकी, पूनम, ललिता, आरती, वर्षा, लाल भारती, राजा, विक्को, पुष्पा, निशा घरकुंडा को अंतिम रूप देने में लगे थे. दूसरी ओर 60 बच्चों के लिए हुक्कापाती बनाने के काम में भी कुछ बड़े उम्र के बच्चे लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें